जन सहयोग से किया उपराष्ट्रपति शेखावत की प्रतिमा का अनावरण
शहर के अम्बेडकर नगर में स्थित सभा भवन में स्थापित की प्रतिमा
जन सहयोग से किया उपराष्ट्रपति शेखावत की प्रतिमा का अनावरण
पाली। शहर के अम्बेडकर नगर स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत (Former Vice President Bhairon Singh Shekhawat ) समारोह
भवन में जनसहयोग से पूर्व उपराष्ट्रपति शेखावत की प्रतिमा स्थापित कर
अनावरण किया गया। अतिथि के रूप में सभापति महेन्द्र बोहरा, उपसभापति
मूलसिंह भाटी, क्षेत्रीय पार्षद मोहित सोलंकी उपस्थित रहे। जिन्होंने
शिलालेख पट्टिका का अनावरण किया।
इस अवसर पर सभापति महेन्द्र बोहरा ने कहा कि उपराष्ट्रपति शेखावत
राजस्थान में तीन बार मुख्यमंत्री रहते। उन्होंने आमजन एवं गरीबों के लिए
कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की थी, जिसमें अन्त्योदय योजना, काम के
बदले अनाज योजना के साथ-साथ पंचायतीराज एवं महिला आरक्षण के महत्वपूर्ण
कार्य किए। साथ ही उन्होंने लोकतंत्र की नींव मजबूत की।
उपसभापति भाटी ने कहा कि शेखावत ने देश व राजस्थान के विकास में अहम
योगदान रहा है।
इस अवसर पर प्रतिमा के निर्माण में सहयोगकर्ता भामाशाहों का स्वागत भी
किया गया। जिसमें भामाशाह मूलसिंह भाटी, सवाई ंिसह जेतावत, राजेश डांगी,
गोविन्द तुनगरिया, केसूसिंह भाटी, ओमप्रकाश नाबरिया, अजीज कोहिनूर, दिनेश
दवे उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शिवप्रकाश प्रजापत, भाजपा प्रताप मण्डल अध्यक्ष नरपत दवे, पार्षद सुरेश चौधरी, अशोक बाफना, मुकेश गोस्वामी,
सुल्तानसिंह, शिवराम जाट, जय जसवानी, ललित प्रितमानी, भाजपा शिवाजी मण्डलअध्यक्ष रामकिशोर साबू, महाराणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष नरपत दवे सहित कई जने उपस्थित रहे।
Hindi News / Pali / जन सहयोग से किया उपराष्ट्रपति शेखावत की प्रतिमा का अनावरण