19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेच्यू देंगे स्वस्थ रहने व सूर्य नमस्कार करने का संदेश

-पाली के नगर परिषद की ओर से रेलवे स्टेशन रोड पर लगाई जा रही है प्रतिमाएं

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 11, 2023

स्टेच्यू देंगे स्वस्थ रहने व सूर्य नमस्कार करने का संदेश

स्टेच्यू देंगे स्वस्थ रहने व सूर्य नमस्कार करने का संदेश

पाली। सेहत के प्रति जागरूकता, योगाभ्यास और सूर्य नमस्कार का तरीका शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर बिना किसी योग गुरु के मिलेगा। नगर परिषद की ओर से झालरवा महालक्ष्मी मंदिर के सामने स्थित आश्रम स्थल में इसके लिए सूर्य नमस्कार की सभी मुद्राओं के स्टेच्यू लगाने की कवायद शुरू की गई है। सूर्य नमस्कार के मुद्राओं के स्टेच्यू आश्रम स्थल लाए जा चुके है और ग्रेनाइट से प्रतिमाओं के लिए फाउंडेशन बनाया जा रहा है। यह स्टेच्यू लगने पर शहरवासियों व इस मार्ग से गुजरने वालों को सेहत के प्रति जागरूक रहने का संदेश मिलने के साथ शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

लगाई जाएगी 12 प्रतिमाएं
सूर्य नमस्कार करने की सभी 12 मुद्राओं की 12 प्रतिमाएं इस स्थान पर लगाई जाएगी। इसके लिए नगर परिषद की ओर से 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

शहीद उद्यान में लगी दाण्डी मार्च
रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित शहीद उद्यान में महात्मा गांधी के दाण्डी मार्च करने की प्रतिमाएं लगी है। उससे थोड़ी ही दूरी पर अब सूर्य नमस्कार के मुद्राओं की ये प्रतिमाएं लगाई जा रही है।

सौन्दर्यीकरण के साथ मिलेगा संदेश
शहर के झालरवा महालक्ष्मी मंदिर व पुष्पा जैन सर्किल के सामने सूर्य नमस्कार की मुद्राओं के स्टेच्यू लगाए जा रहे है। इससे शहरवासियों को सेहत के प्रति जागरूक रहने का संदेश मिलने के साथ शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी। -रेखा भाटी, सभापति, नगर परिषद, पाली