Weather Update : राजस्थान में आंधी-बारिश से तबाही का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 28 व 29 मई को फिर से भारी बारिश, तेज आंधी-अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है।
weather update : राजस्थान में आंधी-बारिश से तबाही का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 28 व 29 मई को फिर से भारी बारिश, तेज आंधी-अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है। उस दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलेंगी। उसके बाद 30 व 31 मई को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। उधर, बीते 24 घंटे में आंधी-अंधड़ ने 14 लोगों की जान ले ली और ग्रामीण इलाकों में जमकर नुकसान हुआ है। राजस्थान में 500 से अधिक बिजली के पोल टूटने से अब तक कई गांवों में बिजली गुल है।
4 दिन रहेंगे भारी
मौसम विभाग की माने तो 28 से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते 28 व 29 मई राजस्थान पर भारी रहेंगे। 30 और 31 भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहा। इससे पूर्व 27 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा।
किसी भी समय तेज आंधी
मौसम केन्द्र जयपुर ने 26 मई को देर शाम से आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान फिर से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। राज्य के उत्तरी भागों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, नागौर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, तेज बारिश तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।
मारवाड़ में बदला मौसम का मिजाज
राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर मारवाड़ में भी दिखाई दे रहा है। हालाकि मौसम विभाग ने पाली, जालोर और सिरोही के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं कर रखी है। लेकिन बीती रात से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सवेरे से तेज हवाओं का दौर जारी है और दिन में भी तपिश नहीं रही। कई दिनों बाद लोगों ने तेज गर्मी से राहत महसूस की है। हालाकि बीते 48 घंटों के दौरान तेज अंधड़ के चलते ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान हुआ है।
जून में पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा बारिश
मौसम विज्ञान विभाग की सूचना के अनुसार देश के अधिकतर भागों में आगामी मानसून सामान्य रहेगा। जबकि उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान की बात करें तो जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी, अन्य हिस्सों में मानसून की बारिश सामान्य से कम ही रहने की संभावना जताई जा रही है।