19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

hospital news: महिलाओं के वार्ड में गए तो खैर नहीं

वार्ड प्रभारियों व सुरक्षा सुपरवाइजर को दो टूक, आगे से नहीं होना चाहिए ऐसारात में महिला वार्ड में पुरुषों का प्रवेश निषेध, सख्त आदेश

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Sep 16, 2023

hospital news: महिलाओं के वार्ड में गए तो खैर नहीं

hospital news: महिलाओं के वार्ड में गए तो खैर नहीं

बांगड़ मेडिकल कॉलेज के महिला वार्ड में पुरुषों के प्रवेश पर सख्ती से पाबंदी लगाई गई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से वार्ड प्रभारियों व सुरक्षा प्रभारी को फटकार लगाते हुए ऐसा भविष्य में नहीं होने देने की हिदायत दी गई। उनको वार्ड में भर्ती मरीजों तक दवा पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए। अस्पताल में इन निर्देशों के पोस्टर भी लगाए जाएंगे।
बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के गायनिक वार्ड में पलंग पर पुरुषों के रात में सोने, अस्पताल के सभी वार्ड में नर्सिंगकर्मियों की ओर से मरीजों तक दवा नहीं पहुंचाने, अस्पताल में मनमर्जी से लोगों के घूमने पर किसी के नहीं टोकने को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से 15 सितम्बर के अंक में महिला मरीजों के वार्ड में पुरुष, कोई रोकने-टोकने वाला नहीं शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर हालात बयां किए गए। समाचार प्रकाशन के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और तुरन्त वार्ड प्रभारियों, सुरक्षा प्रभारी को तलब किया और रात में महिलाओं के वार्ड में पुरुषों के सोने और बेरोकटोक प्रवेश पर फटकार लगाते हुए कहा कि अब ऐसा नहीं होना चाहिए। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लगाएंगे बैनर व पोस्टर
महिला वार्ड में रात के समय और मिलने के समय के अलावा पुरुषों के जाने पर रोक की पाबंदी के बैनर व पोस्टर लगाने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों के पलंग तक दवा पहुंचाने के लिए नर्सिंगकर्मियों को कहा गया।
प्रभारियों को किया पाबंद
वार्ड प्रभारियों के साथ सुरक्षा प्रभारी को महिलाओं के वार्ड में खासकर रात के समय पुरुषों को नहीं जाने देने के लिए पाबंद किया है। अस्पताल में व वार्ड के बाहर पाबंदी होने के पोस्टर व बैनर लगावाए जाएंगे।
डॉ. पीसी व्यास, अधीक्षक, बांगड़ चिकित्सालय, पाली