पाली। छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आने के साथ ही समर्थकों में उत्साह देखने को मिला। पाली के बांगड़ कॉलेज में एनएसयूआई ने तो गर्ल्स व लॉ कॉलेज में एबीवीपी ने परमच फहराया हैं। बांगड़ कॉलेज में नरेन्द्रसिंह अध्यक्ष पद पर जीते। वहीं गर्ल्स कॉलेज में रेणू खारवाल अध्यक्ष पद से जीती। यहां पूरा पैनल एबीवीपी का रहा। लॉ कॉलेज से एबीवीपी के मुकेश कुमार अध्यक्ष पद पर जीते। लॉ कॉलेज में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी जीते। संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई और महासचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते। तीनों कॉलेजों के बाहर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
यह रहा जीत-हार का अंतर
बांगड़ कॉलेज पाली
अध्यक्ष : एनएसयूआई के नरेन्द्रसिंह 1281 (विजयी), एबीवीपी के दिनेशसिंह 753, जीत का अंतर 528
उपाध्यक्ष: निर्दलीय असगर अली 797 (विजयी), एबीवीपी के तन्मय जोशी 755, जीत का अंतर 42
महासचिव: एनएसयूआई के पंकज वैष्णव 1373 (विजयी), एबीवीपी के भावेश चौपड़ा 757, जीत का अंतर 616
संयुक्त सचिव: एनएसयूआई के योगेश 1070 (विजयी), एबीवीपी के साहिल 721, जीत का अंतर 349
कन्या महाविद्यालय पाली
अध्यक्ष: एबीवीपी की रेणु 137 (विजयी), एनएसयूआई की अरुणा 122, जीत का अंतर 15
उपाध्यक्ष: एबीवीपी की टि्विंकल 137 (विजयी), एनएसयूआई की गुडि़या 119, जीत का अंतर 18
महासचिव: एबीवीपी की शिल्पी 142 (विजयी), एनएसयूआई की मनीषा 113, जीत का अंतर 29
संयुक्त सचिव: एबीवीपी की विमला 142 (विजयी), एनएसयूआई की निकिता 111, जीत का अंतर 31
विधि महाविद्यालय पाली
अध्यक्ष: एबीवीपी के मुकेश कुमार 72 (विजयी), एनएसयूआई की साधना 60, जीत का अंतर 12
उपाध्यक्ष: एबीवीपी के शुभम 75 (विजयी), एनएसयूआई के आकाश 69, जीत का अंतर 6
महासचिव: निर्दलीय प्रियल जैन 73 (विजयी), एनएसयूआई के गोविन्दसिंह 68, जीत का अंतर 5
संयुक्त सचिव: एनएसयूआई की पूनम सैन 73 (विजयी), एबीवीपी के बाबूराम 63, जीत का अंतर 10
राजकीय महाविद्यालय बाली
अध्यक्ष: एबीवीपी के दुर्गेश 310 (विजयी), निर्दलीय जय कंवर 94, जीत का अंतर 216
उपाध्यक्ष: निर्दलीय प्रियंका 230 (विजयी), एबीवीपी के ललित कुमार 172, जीत का अंतर 58
महासचिव: निर्दलीय सकाराम देवासी 293 (विजयी), निर्दलीय भरत कुमार 107, जीत का अंतर 186
संयुक्त सचिव: निर्दलीय लक्ष्मण कुमार 291 (विजयी), निर्दलीय प्रियंका 113, जीत का अंतर 178
राजकीय महाविद्यालय रोहट
अध्यक्ष: निर्दलीय सुरेश 178 (विजयी), एबीवीपी की जसोदा 136, जीत का अंतर 42
उपाध्यक्ष: एबीवीपी के जसोदा 151 (विजयी), निर्दलीय धवल 124, जीत का अंतर 27
महासचिव: एबीवीपी के दिनेश 186 (विजयी), निर्दलीय गायत्री 145, जीत का अंतर 41
संयुक्त सचिव: एबीवीपी के मनीष प्रजापत 197 (विजयी), निर्दलीय जितेन्द्र 133, जीत का अंतर 64
राजकीय महाविद्यालय सोजत
अध्यक्ष: निर्दलीय हितेश चौहान 637 (विजयी), एबीवीपी के दीपेन्द्रसिंह 235, जीत का अंतर 402
उपाध्यक्ष: निर्दलीय मोहित गहलोत 547 (विजयी), एबीवीपी की सीमा 256, जीत का अंतर 291
महासचिव: निर्दलीय सपना चौहान 443 (विजयी), एनएसयूआई के हीरेन कुकड़ 267, जीत का अंतर 176
संयुक्त सचिव: निर्दलीय विकास चौहान 457 (विजयी), एबीवीपी के कुलदीप 314, जीत का अंतर 143
विनायक कॉलेज सोजत
अध्यक्ष: प्रद्युमन शर्मा 94 (विजयी), एनएसयूआई के भागीरथ गुर्जर 67, जीत का अंतर 27
उपाध्यक्ष: निर्दलीय विक्रम मालवीय 97 (विजयी), एनएसयूआई के घनश्याम 67, जीत का अंतर 30
महासचिव: निर्दलीय प्रियंका 87 (विजयी), एनएसयूआई से सीमा 70, जीत का अंतर 17
संयुक्त सचिव: निर्दलीय अर्जुन गहलोत 89 (विजयी), एबीवीपी से हिम्मतसिंह 70, जीत का अंतर 19
एसपीयू कॉलेज फालना
अध्यक्ष: निर्दलीय विक्रमसिंह 79 (विजयी), एबीवीपी से किशोरकुमार मेवाड़ा 66, जीत का अंतर 13
उपाध्यक्ष: खुशवंतसिंह राठौड़ निर्विरोध
महासचिव: हनवंतसिंह निर्विरोध
संयुक्त सचिव: भैराराम निर्विरोध
राजकीय महाविद्यालय जैतारण
अध्यक्ष: एनएसयूआई के गजेन्द्र गुर्जर 352 (विजयी), एबीवीपी के तरुण गौड़ 306, जीत का अंतर 46
उपाध्यक्ष: एबीवीपी के उज्जवल चौहान 369 (विजयी), एनएसयूआई के किशोरराम 352, जीत का अंतर 17
महासचिव: एनएसयूआई के प्रवीण 361 (विजयी), एबीवीपी के चेतन सोनेल 357, जीत का अंतर 4
संयुक्त सचिव: एनएसयूआई से आरती पन्नू 373 (विजयी), एबीवीपी से रविना पन्नू 351, जीत का अंतर 22
राजकीय महाविद्यालय सुमेरपुर
अध्यक्ष: एनएसयूआई से आदित्यपालसिंह 209 (विजयी), छात्र संघर्ष समिति से दिव्यांश गर्ग 165, जीत का अंतर 44
उपाध्यक्ष: एनएसयूआई के हितेश कुमार 179 (विजयी), एबीवीपी के अरुण माली 174, जीत का अंतर 5
महासचिव: छात्र संघर्ष समिति के जितेन्द्र कुमार 178 (विजयी), एनएसयूआई हरीश कुमार 168, जीत का अंतर 10
संयुक्त सचिव: एबीवीपी की मनीषा परमार 177 (विजयी), छात्र संघर्ष समिति के विशाला माली 167, जीत का अंतर 10
राजकीय महाविद्यालय मारवाड़ जंक्शन
अध्यक्ष: एनएसयूआई के भरत मेघवाल 157 (विजयी), निर्दलीय मोहननाथ 139, जीत का अंतर 18
उपाध्यक्ष: एनएसयूआई की फिजा बानो 204 (विजयी), एबीवीपी की खुशी कंवर 173, जीत का अंतर 31
महासचिव: एनएसयूआई के हरदेवसिंह 224 (विजयी), एबीवीपी के प्रमोद कुमार 153, जीत का अंतर 71
संयुक्त सचिव: एनएसयूआई की मिताली सैन 216, एबीवीपी से मुकेश 159, जीत का अंतर 57