
पाली के विधि महाविद्यालय में गुजराती गानों पर थिरके विद्यार्थी
पाली. राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष गीता बालोटिया के नेतृत्व में विधि विधार्थियों के लिए एक दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन कॉलेज हॉल में किया गया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्रसंघ गीता बालोटिया ने बताया कि इस गरबा महोत्सव में बेस्ट डांस में प्रथम प्रमिला देवड़ा, द्वितीय विजय कुमार, तृतीय गायत्री भाटी को और बेस्ट पोशाक के खिताब से गार्गी सोनी और अजय बुनकर को सम्मानित किया गया। विधि विधार्थियो ने गुजराती गानों पर नृत्य किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. एमएस राजपुरोहित, एसोसिएट प्रोफेसर तपन पुरोहित, एमएस शान, असिस्टेंट प्रोफेसर संजुलता, जेताराम, नेमीचंद, आरिफ अली मोयल, कीर्तिपाल सिंह मौजूद रहे।
गरबा महोत्सव को सफल बनाने में सूरज राठौड़, चंद्रकांत मारू, राधा अग्रवाल, संदीप कुमावत, किरण चौहान, सोनू चौहान, राकेश सिरवी, महेंद्र माली, रेखा कुमारी, कानाराम, सुमन चौहान, मीनाक्षी देवड़ा, आकाश सोनी, दुर्गा सेन, कल्पेश परमार, योगेश सांवासिया, टीना सीरवी सहित कई छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा।
Published on:
09 Oct 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
