17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस स्कूल के विद्या​र्थियों को नहीं लेनी पड़ेगी टीसी

केन्द्रीय विद्यालय में अभी पानी के टांकें सहित कई काम शेष, पहले दावा था 15 जनवरी तक भवन सौंपने का, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Feb 27, 2025

school

केन्द्रीय विद्यालय का भवन।

केन्द्रीय स्कूल से इस बार पिछले साल की तरह दसवीं पास करने के बाद विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने पर मजबूर नहीं होगा। विद्यालय को कक्षा ग्यारहवीं के लिए विज्ञान विषय की स्वीकृति मिल गई है। विद्यालय में अभी केवल एक संकाय खोला जाएगा। जिसमें विज्ञान गणित व बायोलॉजी दोनों के विद्यार्थी साथ पढ़ेंगे। दसवीं के किसी विद्यार्थी के वाणिज्य या कला विषय लेने की चाह होगी तो उसे जरूर दूसरे स्कूल में प्रवेश लेना होगा।

केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण रामासिया के पास 19.11 करोड़ की लागत से चल रहा है। जो लगभग पूरा हो गया है, लेकिन पानी के टांकें सहित अन्य कई छोटे कार्य शेष है। ऐसे में भवन स्कूल को संवेदक की ओर से अभी नहीं सौंपा है। हालांकि दिसम्बर में 15 जनवरी तक भवन देने का दावा किया था। अब उम्मीद की जा रही है कि भवन मार्च में मिलने पर अप्रेल या जुलाई से नए सत्र की शुरुआत वहां हो सकेगी।

निर्माण में बहुत देरी

केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण 31 जुलाई 2022 तक पूरा होना था। जो अब तक नहीं हो सका है। इस कारण पिछले सत्र में कक्षा दसवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को टीसी देनी पड़ी थी। अभी स्कूल में करीब 400 से अधिक विद्यार्थी है। नया भवन बनने पर हर कक्षा के दो-दो सेक्शन होंगे। बाल वाटिका की शुरुआत होगी।

इनका निर्माण चल रहा

नए विद्यालय भवन में मंच, कम्यूनिटी हॉल आदि बन रहे है। इसके अलावा प्लेइंग फील्ड व ट्रेक, खो-खो कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी मैदान, वॉलीबाल कोर्ट, किड्स प्लेइंग जोन तैयार किए जाएंगे। ओपन कार पार्किंग, साइकिल के लिए कवर्ड स्टैण्ड, दिव्यांगों के लिए पार्किंग बनेगी।

नाेटिस दिया गया था

केन्द्रीय विद्यालय का काम पूरा कराने के लिए निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी किए गए थे। उनको जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने को कहा गया है।

विमलेन्द्र राणावत, उपखण्ड अधिकारी, पाली

ग्यारहवीं की मिली मान्यता

केन्द्रीय विद्यालय के लिए विज्ञान वर्ग में एक्शन ग्यारहवीं कक्षा का संचालित करने की स्वीकृति मिल गई है। उसमे जीव विज्ञान व गणित के विद्यार्थियों को साथ अध्ययन करवाया जाएगा।

एचएल मीणा, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, पाली