12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO : शिक्षा में नवाचार : ऑनलाइन व एफएम रेडियो के बाद अब टेलिविजन पर शुरू हुई पढ़ाई

-दुरदर्शन राजस्थान चैनल पर शुरू हुई शिक्षा दर्शन क्लास

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 02, 2020

VIDEO : शिक्षा में नवाचार : ऑनलाइन व एफएम रेडियो के बाद अब टेलिविजन पर शुरू हुई पढ़ाई

VIDEO : शिक्षा में नवाचार : ऑनलाइन व एफएम रेडियो के बाद अब टेलिविजन पर शुरू हुई पढ़ाई

पाली/रायपुर मारवाड़। राज्य सरकार ने ऑनलाइन व एफएम रेडिय़ों के बाद अब टेलिविजन शिक्षा दर्शन कार्यक्रम [ Television education philosophy program ] के तहत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों की क्लास शुरू कर दी है। एक घंटे की इस क्लास में तीन चरणों में रोजाना क्लास चलेगी। जिसे टेलिविजन के जरिए अटेंड कर विद्यार्थी पढाई कर सकेंगे। टीवी पर पहली बार इस क्लास को लेकर पहले ही दिन छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह नजर आया।

दरअसल, लॉकडाउन को लेकर स्कूलों मेंं शिक्षण व्यवस्था ठप सी हो रखी है। ऐसे में विद्यार्थियों का पढाई के प्रति रूटीन न टूटे इसे लेकर सरकार ने शिक्षा में नवाचार की दिशा कदम बढाया। जिसकी शुरूआत ऑनलाइन पढाई के जरिए की गई। इसमें अभिभावकों को सोशल मीडिया ग्रुप पर जोड़ा जाकर शिक्षण सामग्री उन ग्रुपों में नियमित रूप से पोस्ट की जाने लगी। ऐसे में सरकार की जानकारी में आया कि ऐसे कई अभिभावक है, जिनके पास एंड्रोइड मोबाइल नहीं है। जिससे ऐसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रहे हैं। फिर सरकार ने एफएम रेडिय़ों के जरिए क्लास शुरू की।

अब टीवी पर क्लास
विद्यार्थी टीवी देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि वे टीवी पर कार्टून व सीरियल ज्यादा देखते है। इसकी जानकारी पर सरकार ने टीवी के माध्यम से क्लास चलाने की शुरूआत की। सरकार ने दूरदर्शन चैनल से सम्पर्क किया। अब जब तक राज्य में कोरोना पर पूर्णतया काबू पाया जाकर स्कूलें नहीं खोली जाती तब तक टीवी पर क्लास चलेगी।

कब किस क्लास की होगी पढाई
दूरदर्शन राजस्थान चैनल पर रोजाना दोपहर साढ़े बारह बजे से डेढ बजे तक कक्षा 9 व 10 की क्लास चलेगी। कक्षा 11 व 12 के जरिए दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक क्लास चलेगी। जबकि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दोपहर तीन बजे से सवा चार बजे तक क्लास चलेगी।