23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में लगा ऐसा मेला

अग्रसेन जयंती महोत्सव

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Sep 18, 2022

पाली में लगा ऐसा मेला

पाली में लगा ऐसा मेला

पाली. व्यंजनों का लुत्फ उठाते मेलाथीZ, प्रतियोगिता में जीत के लिए दमखम दिखाते अग्रवाल समाजबंधु... और हास्य रस की कविताओं पर गूंजते ठहाके। कमोबेश ऐसे ही नजारे रविवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रसेन वाटिका में आयोजित अग्रसेन मेले में नजर आए। फूलों व रोशनी से सजी वाटिका में मेला शुरू होने से पहले ही अग्रवाल समाजबंधुओं का आगमन शुरू हो गया। मेले में अग्रवाल समाजबंधुओं ने व्यंजनों का लुत्फ उठाने के साथ प्रतियोगिताओं में उत्साह से भाग लिया।

41 व्यंजनों की स्टॉल
मेले में 41 व्यंजनों की स्टालें सजाई गई। मेलार्थियों ने हलवा, कोफ्ता, इमरती, दाल-चावल, पनीर सब्जी, सूजी का हलवा, पाव भाजी, फ्रूट क्रीम, रसगुल्ले, चाउमीन, मंचूरियन का स्वाद चखा। मेले में अभिषेक गोयल, रवि गोयल, जितेंद्र गर्ग, शेखर सिंघल, दिनेश अग्रवाल, गोरधन बंसल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अरुण गुप्ता, वेद प्रकाश गोयल, नेमीचंद लाट, धीरज गोयल, प्रमोद बंसल, आनंद स्वरूप गुप्ता, अनिल गुप्ता, पवन डाणी, अंशुल गर्ग, कमल डाणी, अमित बंसल, अमित अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।
आज सजाएंगे लड्डू गोपाल
अग्रसेन जयंती महोत्सव में सोमवार को महिलाओं के लिए लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता अग्रसेन भवन में अपराह्न चार बजे आयोजित की जाएगी। महोत्सव में कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने वाली बालिकाओं व महिलाओं के लिए शाम छह बजे रुमाल पेंटिंग, शाम पांच बजे मेहंदी प्रतियोगिता होगी। बुगी-बुगी नृत्य कार्यक्रम अग्रसेन भवन में शाम सात बजे से आयोजित किया जाएगा।
कवियों ने गुदगुदाया
मेले में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने शानदार कविताएं सुनाकर मेलार्थियों को गुदगुदाया। उन्होंने राजनीति पर कविता के माध्यम से कटाक्ष किए तो ठहाके गूंज उठे।