
राजस्थान की इस कृषि उपज मंडी में कभी किसानों का लगता था जमघट, वहीं आज पसरा हैं सन्नाटा
पाली/सुमेरपुर। जिले के सुमेरपुर महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी में दिनों दिन जींसों की आवक कम हो रही है। अलसुबह से शाम तक जहां मण्डी परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉली व मिनी ट्रकों की कतारें लगी रहती थी। वहां अब दिनभर विरान नजर आने लगा हैं। कारोबार कम होने से व्यवसायियों में भी उदासी छाई हैं।
यह मिल रहे हैं किसानों को दाम
मंडी समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों गेहूं 1825 से 2150, अरण्डी 5200 से 5225 सरसो 42 प्रतिशत के 3900, सरसो सामान्य के 3650 से 3800, जौ 1775 से 1820, ज्वार 2300 से 3400, मक्का 2100 से 2450, मंूग 5300 से 5800, ग्वार 4000 से 4050 व उडद के 4200 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल
मिल रहे है।
जून माह में आवक एकदम मंद पडी
जून माह की पहली तारिख को मण्डी में अनाज व तिलहन की आवक एकदम जोर पकडने लगी थी। एक जून को मण्डी में अनाज व तिलहन 1796 क्विंटल नीलाम हुआ था। सबसे अधिक नीलामी 1120 क्विंटल अरण्डी की हुई थी। वही सबसे कम केवल 7 क्विंटल मंूग की नीलामी हुई। इसी प्रकार 25 जून को अनाज व तिलहन की मात्र 525 क्विंटल नीलामी हो सकी। मण्डी में सबसे कम नीलामी बाजरा की हुई।
आवक कम होने से छाई वीरानी
जून से पहले अलसुबह से ही मण्डी परिसर में ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर-ट्रॉली व मिनी ट्रकों का पहुंचना शुरु हो जाता था। मण्डी परिसर में स्थित नीलामी प्लेटफार्म दिनभर किसानों व व्यवसाईयों से भरे पडे रहते थे। वहा अब भीड़ कम नजर आने लगी हैं। आवक कम होने से किसानों का आना भी कम हो गया। जिसका असर मण्डी परिसर बाहर स्थित दुकानदारों की ग्राहकी भी प्रभावित हुई हैं।
Published on:
01 Jul 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
