25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summer Camp : यहां 125 युवतियों ने रेम्प पर किया वॉक, बटोरी तालियां

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ समापन।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 18, 2024

Summer Camp : यहां 125 युवतियों ने रेम्प पर किया वॉक, बटोरी तालियां

ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह में शामिल प्रतिभागी।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन पुनायता रोड पर मंगलवार को हुआ। इस 40 दिवसीय शिविर के समापन समारोह में प्रतिभागियों ने रेम्पवॉक के साथ अन्य प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरी। शिविर संयोजक दीपक जावा ने बताया कि प्रतिस्पर्धा में 125 युवतियों ने भाग लिया। सीओ गाइड डिंपल दवे ने बताया कि 0 से 15 वर्ष आयु वर्ग में गुंजन प्रथम व पायल द्वितीय रही।

वहीं 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में प्रथम मंसा व द्वितीय मनीषा रही। विजेताओं को राजस्थानी एल्बम में कार्य करने का मौका दिया जाएगा। निर्णायक नेहा ललवानी, रोमा जोशी, दीपिका जयपाल, प्रियंका जोड़, जानकी सोलंकी, कविता मेहता, वंदना जैन, जितेन्द्र देवपाल व भगवान सिंह रहे। प्रशिक्षण पूजा प्रजापत, दीपमाला ने दिया। पुरस्कार वितरण दलपत सिंह कुम्पावत, हिम्मतसिंह चम्पावत, दलपतसिंह राजपुरोहित की ओर देने की घोषणा की गई।

ये रहे मौजूद

इस मौके महेंद्र सिंह राजपुरोहित, पर्वतसिंह राजपुरोहित, रमेश पंवार, आयुष चौहान, लीला देवी पटेल, दर्शिता त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। अन्य ​​शिविर का समापन समारोह 23 जून को होगा।