7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक के बेटे की मौत, पत्नी के दुख में फेसबुक पर लाइव आकर खाया जहर

सिरोही के रेवदर और बाड़मेर के गढ़ सिवाना से विधायक रह चुके टिकमचंद कांत के पुत्र सुनीष कांत की रविवार रात को मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Nupur Sharma

May 16, 2023

photo_2023-05-16_12-46-26.jpg

आबूरोड. सिरोही के रेवदर और बाड़मेर के गढ़ सिवाना से विधायक रह चुके टिकमचंद कांत के पुत्र सुनीष कांत की रविवार रात को मौत हो गई। वह तलहटी स्थित निजी अस्पताल में उपचाररत था। उसने तीन दिन पहले फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाते हुए विषाक्त वस्तु का सेवन किया था।


यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार पर उनके मंत्री के आरोपों के बीच सामने आया राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान

शहर पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। सांतपुर हाल कुई निवासी मनन कांत ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसके पिता सुनीष (48) पुत्र टिकमचंद कांत काफी समय से परेशान थे। शुक्रवार शाम को तनाव के कारण विषाक्त खा लिया था।


यह भी पढ़ें : चप्पल गिरोह के बाद सामने आया विग गिरोह, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

यह था मामला
गौरतलब है कि सुनीष कांत के विषाक्त सेवन करने से तबीयत बिगड़ने पर परिजन सरकारी अस्पताल ले गए थे, जहां से ग्लोबल अस्पताल लाया गया। दो दिन आइसीयू में रहने के बाद रविवार रात 1 बजे उपचार के दौरान कांत ने दम तोड़ दिया। कांत ने फेसबुक पर लाइव रहते हुए बाय-बाय आबूरोड लिखा था। उसने 6.31 मिनट के वीडियो में वह कार में बैठा नजर आया। उसने आत्महत्या करने की बात कहते हुए पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान होना बताया। वह लाइव वीडियो में विषाक्त वस्तु का सेवन करते नजर आया।