27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली एसपी राहुल कातकेय ने संभाला पदभार, बोले : मुकदमा दर्ज नहीं किया तो एसएचओ पर होगी कार्रवाई

-बजरी खनन व नशीली पदार्थ तस्करों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Mar 07, 2020

पाली एसपी राहुल कातकेय ने संभाला पदभार, बोले : मुकदमा दर्ज नहीं किया तो एसएचओ पर होगी कार्रवाई

पाली एसपी राहुल कातकेय ने संभाला पदभार, बोले : मुकदमा दर्ज नहीं किया तो एसएचओ पर होगी कार्रवाई

पाली। पाली पुलिस अधीक्षक के पद पर आईपीएस राहुल कातकेय [ IPS Rahul Katkey ] ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर शिकायत पर थाना अधिकारी को मुकदमा दर्ज करना जरूरी है, अगर कोई थानाधिकारी मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवादी को न्याय देना उनकी प्राथमिकता रहेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि बजरी खनन पर सख्ती बरती जाएगी।

बजरी खनन को लेकर उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और बताएं की बजरी खनन से लेकर किस प्रकार बजरी पहुंचाई जाती है, उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी है। विशेष टीम बनाकर इस पर कार्रवाई की जाएगी। पाली में डोडा अफीम तस्करी के बारे में उन्होंने कहा कि बड़ी मछलियों को पकड़ा जाएगा और तस्करी पर रोक लगाई जाएगी। होली को लेकर उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है और पुलिस सुरक्षा को लेकर आदेश जारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मारवाड़ इलाके में पहली बार आए, लेकिन यहां के लोग अच्छे है, आम जनता के साथ मिलकर अपराध पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा।

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर भी काम किया जाएगा। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली बृजेश सोनी, सीओ सिटी नारायण दान, सीओ ग्रामीण छुगसिंह सोढा सहित कई थाना अधिकारी मौजूद थे।