21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली

VIDEO : सुबह हिस्ट्रीशीटर की जमीन से हटाया कब्जा, दोपहर में हत्या के आरोपियों का सरेंडर

- पाली में हिस्ट्रीशीटर भंवरसिंह मंडली ने कर रखा था सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, प्रशासन ने हटाया - कार्रवाई के बाद आरोपी भरत सिंह का जोधपुर व हिमांशु का पाली कोर्ट में सरेंडर- जोधपुर में बंदी सुरेश सिंह की हत्या के मामले में थे फरार

Google source verification

पाली

image

Chenraj Bhati

Mar 20, 2023

पाली। बंदी सुरेशसिंह रावणा राजपूत की डेढ़ साल पहले जोधपुर के रातानाडा में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या करने के आरोपी भरत सिंह मणिहारी ने जोधपुर कोर्ट व हिमांशु मीणा ने पाली कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इससे पहले सोमवार सुबह पाली में भरतसिंह के ब़ड़े पिता व हिस्ट्रीशीटर भंवर सिंह मंडली की ओर से पाली बाइपास पर किए करोड़ों की सरकारी भूमि से पुलिस व प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर किया। मामले में अब जोधपुर पुलिस को इनामी आरोपी अजयपाल सिंह उर्फ एसपी सिंह की तलाश है।

जिन आरोपियों की तलाश में दबिशें, उनका सरेंडर
पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि बंदी सुरेशसिंह की हत्या के मामले में चित्तौड़गढ़ के हुड़को कॉलोनी गांधी नगर निवासी हिमांशु मीणा उर्फ हरिकिशन मीणा पुत्र नवीन कुमार मीणा, पाली के मणिहारी निवासी भरतसिंह पुत्र जब्बर सिंह व इनामी शूटर अजयपाल सिंह की तलाश में गत दिनों जोधपुर व पाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह व भंवर सिंह मंडली के ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में हथियार, मोबाइल, वाहन, 44 लाख रुपए बरामद किए थे। तब मौके से हिमांशु, भरत व अजयपाल भाग गए थे। पुलिस ने जब्बर सिंह को गिरफ्तार किया था। इस बीच पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर भंवरसिंह मंडली की ओर से पणिहारी होटल से जोधपुर मार्ग के रास्ते पर राजकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर तहसीलदार मदाराम, सीओ सिटी अनिल सारण व पुलिस जाप्ता पहुंचा। मौके पर मंडली खुर्द के खसरा नंबर 1 पर हिस्ट्रीशीटर भंवर सिंह मंडली व उनके परिजन की ओर से करीब 4.5 बीघा जमीन पर अतिक्रमण किया जाकर रास्ते को दोनों तरफ से ब्लॉक कर स्वयं की खातेदारी भूमि में मिलाना पाया। इस पर अतिक्रमण को हटाया गया। आम रास्ते का बोर्ड मौके पर लगवाया। कार्रवाई के बाद आरोपी हिमांशु ने पाली कोर्ट व दूसरे आरोपी मणिहारी निवासी भरतसिंह राजपूत ने जोधपुर कोर्ट में सरेंडर किया।

बदले के लिए की थी हत्या
पाली के मणिहारी निवासी जब्बरसिंह पर सुरेश ने रंजिश के चलते 6 जनवरी 2020 को लॉरेंस और काला जेठड़ी गैंग से जब्बर सिंह पर फायरिंग करवाई थी। इसमें जब्बरसिंह बच गया। हमले में सुरेश पुरी के साथ कालू पुरी भी था। जब्बरसिंह, उसके बेटे प्रवीण सिंह-भरत सिंह और शूटर अजयपाल ने बदला लेने के लिए 18 दिसंबर 2021 की दोपहर को जोधपुर के भाटी चौराहे के निकट रातानाड़ा पुलिस कस्टडी में बंदी सुरेशसिंह की हत्या कर दी थी।