
पाली/सोजत. पाली शहर के बाद अब सोजत में एक ही दिन में स्वाइन फ्लू के चार मरीजों की पॉजीटिव रिपोर्ट आने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। मरीजों के सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने सोजत में घर-घर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। दो मेडिकल दलों को धोलीवाड़ी व बिलाडिय़ा गेट में घर-घर सर्वे के लिए भेजा गया। वहीं बगड़ी नगर के रैगरों का बास व सोजत रोड़ के पांचवा खुर्द में बुधवार को सर्वे किया जाएगा। मेडिकल दल ने सर्वे के दौरान सामने आए खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों की जांच कर उनको दवा दी। इस साल की शुरुआत के साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप मंडराने लग गया था। गत दिनों पाली शहर में स्वाइन फ्लू के तीन पॉजीटिव मरीज सामने आए थे। इनमें से दो महिलाओं की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इन 15 दिनों में जिले में सात स्वाइन फ्लू मरीज पॉजीटिव मिले, जिनमें से दो की मौत हो जाने के चलते चिकित्सा विभाग और ज्यादा अलर्ट हो चुका है। डॉक्टरों ने बताया कि जिले में अभी स्वाइन फ्लू के वायरस के सक्रिय होने के लिए उपयुक्त तापमान है। इसके चलते आने वाले समय में और भी स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल डॉक्टर अस्पताल में आने वाले सर्दी जुकाम के मरीजों व अन्य लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
पॉजीटिव मरीजों की जांच रहे हिस्ट्री
अधिकारियों के अनुसार जिले में सामने आ रहे मरीजों की हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। इस जांच में देखा जा रहा है कि मरीज पहले किन बीमारियों से ग्रसित था। इस वायरस के संक्रमण से पहले वह कहां-कहां घूमा था। इधर, लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही मेडिकल दल लगाकर घर-घर सर्वे का कार्य भी शुरू करवाया जा रहा है।
प्रवास के समय संक्रमण का अंदेशा
चिकित्सकों ने बताया कि जिले में अभी तक सामने आए मरीजों में दो मरीज ऐसे भी थे जो प्रवास के दौरान इस वायरस के संक्रमण में आए थे। डॉक्टरों ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू के सक्रिय होने का तापमान पिछले 10 से 15 दिनों में ही हुआ है। लेकिन, शहर में इस माह के शुरुआती सप्ताह में ही मरीज सामने आ गए थे।
क्षेत्र में करवाया सर्वे
अस्पताल में आए दो मरीजों की जांच में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आया है। दोनों मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है। साथ ही क्षेत्र में घर-घर सर्वे भी करवाया है।
- डॉ. पुरुषोतम शर्मा, कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सोजत अस्पताल
शुरू करवाया उपचार
सोजत के ग्रामीण क्षेत्र बगड़ी व सोजत रोड के गांव से दो स्वाइन फ्लू मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दोनों महिला मरीज है। दोनों का उपचार शुरू करवा दिया गया है। बुधवार को मेडिकल दल भेजकर सर्वे शुरू करवा दिया जाएगा।
- डॉ. जसाराम चौधरी, बीसीएमएचओ, सोजत
Published on:
17 Jan 2018 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
