19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपे के कारण बिगड़ी युवती की तबीयत, अब भटक रही मां

- जोधपुर निवासी वृद्धा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भटक रही- युवती पर जादू-टोने का डर बता कर रुपए हड़पने का लगाया आरोप

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Feb 23, 2019

tantrik due to poor condition of the girl in pali

भोपे के कारण बिगड़ी युवती की तबीयत, अब भटक रही मां

पाली। बीमार बेटी को स्वस्थ करने के बहाने एक भोपे ने वृद्धा से रुपए ठगे। वृद्धा का आरोप है कि उसकी बेटी की तबीयत सुधरने की अपेक्षा अधिक बिगड़ गई। आरोपी भोपे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्थानीय थाना पुलिस से लेकर जिला कलक्टर के समक्ष न्याय की गुहार लगा चुकी है, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।

जोधपुर के बीजेएस कॉलोनी हनवंत नगर निवासी पीडि़ता उम्मेदकंवर ने बताया कि उसकी बेटी की मानसिक हालत खराब रहने लगी थी। किसी परिचित ने रास थाना क्षेत्र के सेवरिया गांव निवासी एक भोपे से मिलने को कहा। भोपे के पास जाने पर उसने डर बताते हुए 15 हजार रुपए ले लिए और कुछ ताबीज आदि बनाकर दे दिया, लेकिन उसके बाद भी उनकी बेटी की तबीयत सुधरने की अपेक्षा बिगडऩे लगी। पीडि़ता अब आरोपी भोपे के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने से लेकर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक की चौखट तक जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी आरोपी भोपे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

बर में चोरी की वारदात का 48घण्टे में राजफाश
रायपुर मारवाड़। बर में दो दिन पहले सीमेंट की दुकान का ताला तोड़ सीमेंट से भरे कट्टे चोरी कर ले जाने की वारदात का पुलिस ने 48 घण्टे में राजफाश करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर इसके घर से सीमेंट के कट्टे व कार जब्त की है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।


थानाप्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि बर में पाली रोड़ ओर सीमेंट की दुकान है। इस दुकान का देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ सीमेंट से 22 कट्टे चोरी कर ले गए। थानाप्रभारी चौधरी ने बर चौकी प्रभारी बाबूसिंह देवड़ा के नेतत्व में टीम गठित की। टीम ने बर चौराहे सहित अन्य दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ बर निवासी सुनील मेवाड़ा पुत्र मदनलाल मेवाड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सुनील की निशानदेही पर इसके घर से 22कट्टे सीमेंट के बरामद किए। सुनील ने ये कट्टे दुकान से चुरा अपनी कार में रखकर ले गया था। पुलिस ने कार भी जब्त की। पुलिस बर की अन्य वारदातों को लेकर भी कड़ी से कड़ी जोड़ आरोपितों तक पहुचने के प्रयास में जुटी है।