17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tejaji Fair: तेजाजी को धोक लगाने ध्वजा लेकर पहुंचे श्रद्धालु

जयकारों से गूंजा मिल चाली क्षेत्र

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Sep 25, 2023

Tejaji Fair: तेजाजी को धोक लगाने ध्वजा लेकर पहुंचे श्रद्धालु

Tejaji Fair: तेजाजी को धोक लगाने ध्वजा लेकर पहुंचे श्रद्धालु

ढोल की थाप व थाली की झनकार पर नृत्य करते श्रद्धालु..., तेजाजी के जयकारों से गूंजा मिल चाली क्षेत्र...व तेजाजी की ध्वजा लेकर चलते भक्त...। कमोबेश ऐसे ही नजारे मिल चाली क्षेत्र में तेजाजी के मेले को निकाली गई ध्वजा की शोभायात्रा में नजर आए। श्रद्धालुओं की ओर से पाली मिल गेट से दोपहर में ध्वजा का जुलूस निकाला गया। जुलूस चंद कदमों की दूरी पर मिल चाली परिसर िस्थत तेजाजी के दरबार तक जाना था। वहां पहुंचने में कदम दर कदम सरकते जुलूस को करीब चार घंटे का समय लगा। जुलूस में शामिल तेजाजी की ज्योत के शहरवासियों के साथ वहां से गुजरने वाले लोगों ने दर्शन किए। ज्योत में नारियल अर्पित कर शीश नवाया। जुलूस के तेजाजी के मंदिर पहुंचने पर पुजारी बालाराम ने तेजाजी व ध्वजा का पूजन किया। इसके बाद विधि-विधान के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। श्रद्धालुओं ने तेजाजी के दरबार में मत्था टेककर खुशहाली की कामना की।

नृत्य करती चली महिलाएं
जुलूस के मिल से रवाना होने से लेकर तेजाजी के दरबार पहुंचने तक महिलाएं व पुरुष नृत्य करते चले। मंदिर में जुलूस पहुंचने के बाद मिल चाली परिसर में मेले सा माहौल रहा। महिलाओं ने मंदिर में बैठकर तेजाजी की भक्ति से ओतप्रोत भजन गाए। मंदिर में तेजाजी की महिमा में तेजा गायन किया गया। तेजाजी को श्रद्धालुओं ने नारियल, प्रसाद, लापसी आदि चढ़ाए। प्रसाद का वितरण किया। तेजाजी के दरबार में सोमवार को मेला भरेगा। इस दौरान मोहनलाल, राजूसिंह, गोपाल, विनय सोनी, राधेश्याम सैन, दिलीप तिवारी, जीवनराम, श्रवणसिंह, मूलसिंह, सतीश कोली, रमेशसिंह, हेमसिंह, जवरीलाल, भगवानसिंह, राजू भाई आदि मौजूद रहे।