
बस में सवार यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत
पाली/बाली। उदयपुर से जोधपुर जा रही बस में यात्रा कर रहे एक जने की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखकर परिजनों को इत्तला दी।
पुलिस के अनुसार एक यात्री बस में जोधपुर जा रहा था, बाली बस स्टैण्ड के पास उसकी बस में ही तबीयत बिगड़ गई, इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके मोबाइल से उसकी शिनाख्त जोधपुर के सिलावटों का वास कबूतर चौक निवासी अब्दुल अमान पुत्र हमीद नागौरी के रूप में हुई। उसके परिजनों को इत्तला दे दी गई है। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
छह साल से फरार इनामी तस्कर गिरफ्तार
सोजत। सोजत पुलिस ने जिले के टॉपटेन वांछित अपराधियों में शुमार एनडीपीएस प्रकरण का फरार व पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को बिलाड़ा से गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि आरोपी खेड़ी ढाणी आमलियावास थाना डांगियावास निवासी सुनिल विश्नोई पुत्र गिरधारीराम को बिलाड़ा से गिरफ्तार किया। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम था। वह पिछले छह साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ डोडा तस्करी का मामला दर्ज था। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भीम व पुलिस थाना डांगियावास में भी प्रकरण दर्ज है।
Published on:
10 Aug 2021 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
