22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जगह पर नजर आएगा पूरा देश

राष्ट्रीय स्तरीय एसओसी मीट स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी में देशभर से जुटेंगे 35 हजार स्काउट गाइड

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Nov 17, 2022

इस जगह पर नजर आएगा पूरा देश

इस जगह पर नजर आएगा पूरा देश

पाली/रोहट। रोहट निम्बली ब्राहम्णान गांव पर नया साल लगते ही पूरे देश की निगाहे रहेगी। इस गांव में देश के हर प्रांत की संस्कृति साकार हो उठेगी। यहां एक-दो नहीं 35 हजार स्काउट गाइड अपने-अपने क्षेत्र की विशेषताओं के दर्शन करवाएंगे। इस राष्ट्रीय स्तरीय जम्बूरी को लेकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय के तत्वावधान में गुरुवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय एसओसी मीट का समापन हुआ। इस मीट में देश के विभिन्न राज्यो से आए 56 प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय जम्बूरी में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं जम्बूरी में संभागियों के लिए आवास, शौचालय, परिवहन, गतिविधियों, भोजन, खाद्य सामग्री, ईंधन, एडवेंचर गतिविधियों, हाइक आदि पर मंथन किया और जम्बूरी स्थल का जायजा लिया।
18वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी का आयोजन 4 से 10 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। एसओसी मीट के समापन समारोह में निदेशक भारत स्काउट व गाइड डॉ. राजकुमार कौशिक ने सभी राज्यो को पूर्ण तैयारी के साथ सहभागिता निभाने के निर्देश दिए। मीट में संयुक्त निदेशक अमर छेत्री, संयुक्त निदेशक गाइड दर्शना पावस्कर, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल, राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित, विनोद दत्त जोशी, मानमहेन्द्र सिंह भाटी, दिलीप माथुर, सीओ गाइड डिम्पल दवे, सुनीता मीना, मधु कुमारी, सीओ स्काउट एलआर शर्मा, दीपेश शर्मा व सीओ सुनील सोनी मौजूद रहे।
सीओ स्काउट गोविन्द मीना ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में विशेष रूप से बद्रीनारायण शर्मा, पुखराज सुथार, चुन्नीलाल चौहान सचिव स्थानीय संघ कंटालिया का भामाशाह के रूप में विशेष सहयोग रहा। आयोजन व्यवस्था में सहयोग मोहन सिंह, दौलत सिंह, भगवान सिंह, उर्मिला यति, नसीम बानो, हिम्मत पटेल, दिनेश ने किया।

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग