17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, अब पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

-शहर के इन्द्रा कॉलोनी मार्ग की वारदात-दो मोबाइल और 48 हजार रुपए चोरी

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 08, 2022

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, अब पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, अब पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे

Theft in mobile shop in Pali : पाली। शहर के इन्द्रा कॉलोनी मार्ग स्थित एक मोबाइल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दो मोबाइल व 48 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की।

कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दीपक पुत्र बाबूलाल प्रजापत की इन्द्रा कॉलोनी मार्ग स्थित श्री अर्बुदा माता मोबाइल की दुकान हैं। जिसकी गुरुवार रात को अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान का ताला तोड़ दिया। गल्ले में रखे 48 हजार रुपए और ग्राहकों के दो मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान में रखा लेपटॉप भी तोड़ दिया तथा सारा सामान बिखेर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज जुटाकर चोरों की तलाश में जुटी हैं।

चोरियां लगातार बढ़ रही
पाली शहर में लगातार चोरियों बढ़ रही हैं। जिस मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात हुई। उसके सामने ही सरस डेयरी का पार्लर हैं। उसके भी दो बार चोर ताला तोड़ नकदी व घी चोरी कर ले गए थे। इसके साथ ही निकट ही एक चाय की दुकान के बाहर लगी लोहे की जालियां तक चोरी कर ले गए थे। लगातार एक ही स्थान पर चोरियां हो रही हैं, लेकिन कोतवाली थाना पुलिस उस पर अंकुश लगाने नाकाम साबित हो रही हैं।

रात को पुलिस गश्त पर नहीं, थानों व क्वार्टर में सो जाते पुलिसकर्मी, नतीजा-चोरियां
सुमेरपुर। सुमेरपुर शहर समेत थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। पुलिस की लापरवाही व गश्त नहीं होने के कारण अब दिन दहाडे अज्ञात चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। शहर के आबादी क्षेत्र से कई बाइक चोरी हुई, लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका। सुमेरपुर शहर के आशापुरा कॉलोनी में बुधवार को दिन में एक बंद पड़े मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बना दिया। अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर अंदर रखे ढाई लाख नकद और साढ़े बारह लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।