5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर विद्यार्थी के अंदर होती है प्रतिभा- टांक

शहर के रामप्याऊ स्थित संतोष आश्रम पर रविवार को माली समाज शिक्षा प्रचारक संस्था, सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था सोजत एवं माली समाज विकास सेवा समिति नयापुरा के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन स्वामी चेतनगिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Vivek Varma

Nov 25, 2019

pali

हर विद्यार्थी के अंदर होती है प्रतिभा- टांक

सोजत. शहर के रामप्याऊ स्थित संतोष आश्रम पर रविवार को माली समाज शिक्षा प्रचारक संस्था, सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था सोजत एवं माली समाज विकास सेवा समिति नयापुरा के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन स्वामी चेतनगिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। इसमें माली समाजबंधुओं ने उत्साह से भाग लिया। युवाओं को आगे आने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहनलाल टांक ने कहा कि हर विद्यार्थी के अंदर एक विशिष्ट प्रतिभा होती है आवश्यकता उसे समय पर दिखाने की है। सीआई रामेश्वरलाल भाटी ने कहा कि ऐसे समारोह से प्रतिभाओं में उत्साह का संचार होता है एवं उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। चम्पालाल सांखला ने कहा कि प्रतिभा वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं है। प्रतिभाओं का सम्मान अवश्य होना चाहिए। पालिकाध्यक्ष मांगीलाल चौहान ने कहा कि प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन बहुत जरूरी है। पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष आनंदीलाल भाटी ने संस्कारित शिक्षा पर बल दिया। माली समाज शिक्षा प्रचारक संस्थान अध्यक्ष पदमचंद टांक ने कहा कि जीवन में शिक्षा ही सर्वोपरि है। संजय परिहार ने कहा कि शिक्षा ही अंधकार को दूर कर प्रकाश की ओर ले जाती है। माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्थाध्यक्ष मिश्रीलाल सांखला ने कहा कि प्रतिभाओं को पढ़ाई-लिखाई में पूर्णतया सहयोग करना चाहिए। माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था सोजत अध्यक्ष सांखला, माली शिक्षा प्रचारक समिति अध्यक्ष टांक ने बताया कि परिचय सम्मेलन में युवक युवतियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। इससे पूर्व अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का साफा, शॉल एवं माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में ८० प्रतिभावान छात्र छात्राओं, ३० भामाशाहों, ३५ समाजसेवियों का प्रशस्ति पत्र, मॉमेंटो, दुपट्टा व माल्यार्पण से सम्मान किया गया।
यह रहे उपस्थित
समारोह में संरक्षक सोहनलाल टांक, गणपतलाल सांखला, बालकिशन परिहार, सचिव प्रेमचंद परिहार, राजेश सांखला, ओमप्रकाश सोलंकी, हरिकिशन चौहान, सुरेशचंद्र सांखला, चम्पालाल टांक, महेंद्र गहलोत, सम्पतराज भाटी, बाबूलाल टांक, कमलेश सांखला, सम्पतराज देवड़ा, श्यामलाल टांक, उपेंद्र सांखला, गौरीशंकर सांखला, कानाराम परिहार, केवलचंद गहलोत, मनीष पालरिया, रामअवतार भाटी, नेमीचंद गहलोत, चम्पालाल टांक, दिनेश देवड़ा, विप्लव टांक समेत बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने शिरकत की।