
बाबरा बांध जो अभी तक सूखा है।
राजीव दवे. जिले में जवाई बांध को छोड़कर जिन 43 बांधों से खेतों में सिंचाई होती है। उनमें से 15 बांधों में कम पानी है। ऐसे में उन बांधों पर निर्भर गांवों में सिंचाई कम होगी। जिससे जिले के 53783.87 हैक्टेयर सिंचिंत क्षेत्र में से 32730.11 हैक्टेयर में ही इस बार सिंचाई हो सकेगी। जिले की 21053.76 हैक्टेयर असिंचित रह जाएगी। ये क्षेत्र ज्यादातर पाली के सोजत, जैतारण, रोहट तहसीलों का है। कारण यह है कि इन क्षेत्रों में औसत या उससे कम बरसात हुई है। जिससे बांध सूखे हैं या उनमे बहुत कम पानी की आवक हुई है।
इन बांधों में 50 प्रतिशत से कम पानी
जिले के दूसरे सबसे बड़े बांध सरदारसमंद में भराव क्षमता का 14 प्रतिशत ही पानी है। वहीं गजनई बांध में 36, लोहरिया में 29, मालपुरिया कानावास में 44, बाबरा, धाणी, सारण 00, बोमदड़ा में 2, चिरपटिया में 4, गिरीनंदा में 5, सिरियारी में 30, राजसागर चौपड़ा में 7 प्रतिशत ही पानी है।
जवाई करेगा निहाल
उधर, पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़ा जवाई बांध इस बार छलक रहा है। बांध से पाली व जालोर के 38 हजार 671 हैक्टेयर में सिंचाई होती है। इसमें से पाली जिले में 25825.40 व जालोर जिले के 12845.60 हैक्टेयर में सिंचाई होती है। बांध के ओवरफ्लो होने से इस पूरी भूमि को सिंचाई का पानी मिल सकेगा।
टॉपिक एक्सपर्ट
जिन बांधों में पानी, वहां से देंगे पाण
जिले के 43 में से कुछ बांधों में पानी की आवक नहीं हुई है। इस कारण उन बांधों से सिंचाई नहीं हो सकेगी। जिले के दूसरे सबसे बड़े बांध सरदारसमंद में महज 14 प्रतिशत ही पानी की आवक हुई। जबकि उसका कमाण्ड क्षेत्र 10325 हैक्टेयर का है। उसमें से केवल 1445.50 हैक्टेयर में ही सिंचाई होने की उम्मीद है। जिन बांधों में पानी आया है। उनको बुवाई शुरू होने के बाद पाण दी जाएगी।
ताराराम गहलोत, अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग, पाली
........................................................
बांधों का कमाण्ड क्षेत्र व इस बार इतने क्षेत्र में होगी सिंचाई
बांध...........सिंचिंत क्षेत्र..............इतने क्षेत्र में होगी सिंचाई (हैक्टेयर में)
बांड़ी नेहड़ा.....1452......................1422
बाणियावास...1462......................1462
दांतीवाड़ा.....784...........................501.76
ढारिया.....1724..............................1000
एंदला.....688..................................688
गजनई.....1255..............................625
घोड़ादड़ा.....1432............................1432
गिरोलिया.....492.60......................400
हरिओम सागर.....315.88................315.88
हेमावास.....8704..............................8500
जोगड़ावास प्रथम व द्वितीय.....842....538.88
जूना मलारी.....318.............................319
काणा.....667.34..................................667
कंटालिया.....759..................................500
केसूली.....440.......................................440
खारड़ा.....2451......................................2254
कोट.....521...........................................500.16
लाटाड़ा.....419.95...................................419.95
लोहरिया.....138......................................40.02
मालपुरिया कानावास.....877....................385.88
मीठड़ी.....1930.........................................1930
मुथाणा.....455.89......................................455.89
फुलाद.....810..............................................810
फुटिया.....348..............................................278
पीपला.....79.................................................79
रायपुर लूनी.....2605.15................................2000
राजपुरा.....648...............................................648
सादड़ी.....1274.12...........................................1274
सेली की ढाणी.....369........................................321.03
सरदारसमंद.....10325........................................1445.50
सेली की नाल.....414.32.......................................414.32
शिवनाथ सागर.....763..........................................400
वायद.....350.........................................................234.50
सेवाड़ी.....44..........................................................25
बाबरा.....537.02.....................................................00
बोमादड़ा....336.....................................................00
चिरपटिया.....1502.....................................................00
धाणी.....220.....................................................00
गिरीनंदा.....2429.....................................................00
सारण.....509.....................................................00
सिरियारी.....421.....................................................00
राजसागर चौपड़ा.....1670.....................................................00
Published on:
30 Sept 2023 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
