
ये लोग मिलकर सुधारेंगे अस्पताल की व्यवस्था
पाली। राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पाली से सम्बद्ध बांगड़ चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार के बावजूद सुधार की जरूरत है। अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार ने लिए विकास कार्य करवाने का जिम्मा अब एक समिति को सौंपा गया है। जो आमजन के साथ अन्य स्रोतों से प्राप्त होने वाले सुझावों पर मंथन करने के बाद उन पर अमल करवाएगी।
इस कमेटी में प्रधानाचार्य व नियंत्रक डॉ. दीपक वर्मा अध्यक्ष व अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. केसी अग्रवाल उपाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा समिति में बांगड़ चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास, निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिलीपसिंह चौहान, नेत्र रोग विभागध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर व्यास, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एचएम चौधरी, सर्जरी विभागध्यक्ष डॉ. शारदा तोषनीवाल, शिशु रोग विभागध्यक्ष डॉ. आरके विश्नोई, इएनटी विभागध्यक्ष डॉ. गौरव कटारिया, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नूरेन मिर्जा, मनोरोग विभागध्यक्ष डॉ. अंकित अवस्थी, रेडियोडाइग्नोसिस विभागाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश राठौड़, सेन्ट्रल लेब पैथोलॉजी के सहायक आचार्य डॉ. तरुण शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक दयालाल भूंगलिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीकसिंह राजपुरोहित व सहायक लेखाधिकारी प्रथम विनोद कुमार चौहान सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव को इसमे शामिल किया गया है।
चिकित्सकों का किया सम्मान
पाली। नीट पीजी 2022 में चयनित सेवारत चिकित्सकों का सम्मान समारोह शुक्रवार को आईएमए भवन में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संस्थान की ओर से आयोजित किया गया। समारोह में नीट पीजी 2022 में चयनित 25 सेवारत चिकित्सकों का सम्मान किया गया। अध्यक्ष डॉ. अविनाश चारण ने बताया कि मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ,विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंद्रसिंह राठौड़, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास मारवाल रहे। संचालन महासचिव डॉ. रमेशचन्द्र सीरवी ने किया। इस मौके डॉ. हजारीमल, डॉ चेनाराम सीरवी सोजत, डॉ. अनीश मीणा जोधपुर, डॉ. विरेन्द्र चौधरी गुंदोज, डॉ. अजयपाल जानू सादडी, डॉ. ओजस रावल बीसीएमओ रानी, डॉ. तेजपाल चारण बीसीएमओ रोहट आदि मौजूद रहे।
Published on:
18 Nov 2022 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
