
Thief Active in Pali : यहां त्योहारी सीजन शुरू हुई तो चोर हुए सक्रिय, कई वारदाते आई सामने
त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही गांवों में चोरी की वारदातें बढ़ना शुरू हो गई हैं। रात को सन्नाटे में नकाबपोश लोगों के घूमने की घटनाएं भी सामने आई हैं। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को इसकी जानकारी भी दी। चोरी की वारदातें बढ़ने के साथ इनका खुलासा पुलिस व प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।
नोवी गांव के सूने पड़े मकानों में कई बार चोरी
सुमेरपुर @ पत्रिका. सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के नोवी गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस की ओर से राजफाश नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीण बुधवार को सुमेरपुर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली हर्ष रत्नू, पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर भूपेन्द्रसिंह शेखावत और उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल से अलग-अलग मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नोवी गांव में सूने पड़े मकानों में कई बार चोरी की घटनाएं हुई है। संबंधित मकान मालिकों की ओर से थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई, लेकिन न तो खुलासा हो रहा है और न ही आरोपी पकड़े जा रहे हैं। इसी माह नोवी में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लगभग 8 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए थे।
मां का इलाज कराने सूरत गए, पीछे बेटी की शादी के लिए बनवाए लाखों के गहने चोरी
पाली . जिले के सोजतरोड थाना क्षेत्र के गुडांगिरी गांव में चोरों की गश्त ने आमजन की नींदें उड़ा ली है।
गुडांगिरी में रामसिंह पुत्र भंवरसिंह का मकान है, जो अपने व्यापार के लिए सूरत रहते हैं। दो माह पूर्व मकान का ताला लगा परिवार सहित सूरत चले गए थे। फरवरी माह में उनकी बेटी की शादी है। इसके लिए उन्होंने सोने-चांदी के जेवरात बनवाए थे और कपड़े व घरेलू सामान लाकर मकान में रख रखा था। इस बीच उनकी माता की तबीयत बिगड़ने पर वे गांव से उनको लेकर सूरत गए थे। 18 सितम्बर की रात चोरों ने ताला तोड़ कर साढ़े तीन तोला सोने के आभूषण, बीस तोला चांदी के आभूषण व एक लाख 36 हजार नकद व घरेलू सामान चोरी कर ले गए।
परिवार गया खेत में, पीछे चोर ले उड़े आभूषण व नकदी
रायपुर मारवाड़ . बर में बुधवार को पाली रोड पर मातेश्वरी कॉलोनी में चोर मकान का ताला तोड़कर सोने के आभूषण सहित 25 हजार रुपए चुराकर ले गए। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात युवक गेंदाराम पुत्र ढगलाराम नायक के मकान में पीछे की दीवार फांदकर घुसे और ताला तोड़कर कमरे में रखे बक्से में से 25 हजार रुपए सहित सोने का आभूषण चुरा लिए। वारदात के दौरान परिवार के लोग खेत में फसल की कटाई करने गए हुए थे।
Published on:
21 Sept 2023 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
