18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली के डिस्ट्रिक्ट क्लब में हुआ ऐसा

प्रतियोगिता: रोचक हुए मुकाबले

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Dec 25, 2022

पाली के डिस्ट्रिक्ट क्लब में हुआ ऐसा

पाली के डिस्ट्रिक्ट क्लब में हुआ ऐसा

पाली। डिस्ट्रिक्ट क्लब में आयोजित प्रतियोगिताओं में रविवार को रोमांचक मुकाबले हुए। बैडमिंटन प्रभारी प्रदुम्न वैष्णव व अभिषेक चौधरी ने बताया जूनियर वर्ग 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान क्रितक मेहता रहे। उप विजेता जयदीप खेड़ा रहे। रियांष मेहता व धु्रव मूथा ने शानदार प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में राजनंदी संचेती विजेता व ईशता भंडारी उपविजेता रही। टेनिस सेमीफाइनल में अमन पोरवाल ने सिंगल के फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में वैभव संचेती ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
निशानेबाजी प्रतियोगिता में 75 खिलाडि़यों ने भाग लिया। इसमें सुरेन्द्र पारख ने गोल्ड मेडल जीता। उपविजेता राहुल कुकंलोत रहे। शूटिंग प्रभारी सत्यनारायण सिंह, ओम सोलंकी, सन्नी राठौड़ ने बताया कि नरेश का निशाना शानदार रहा। टेबल टेनिस प्रभारी विवेक मरलेचा व आशीष बिसावा ने बताया कि सब जूनियर वर्ग 14 वर्ष आयु वर्ग में हेमांग पाटनेचा प्रथम व रुचित मेहता दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर शुभ पारख व द्वितीय दिवायंश बियानी रहे।
पिकल बॉल सीनियर वर्ग में विवेक मूंदड़ा, अभिषेक बिसावा, राहुल कुकुलोत, विवेक मेहता, आशीष बिसावा व ऋषि बोहरा जीते । महिलाओं की प्रतियोगिता मुख्य अतिथि विनिता मेहता की मौजूदगी में हुई। खिलाडि़यों ने सीमा सुराणा के नेतृत्व में बैडमिंटन में शिल्पा संचेती प्रथम, नीतू धुत द्वितीय, टेबल टेनिस में दिपाली पारख प्रथम शिल्पा संचेती द्वितीय, कैरम में सुनिता मेहता प्रथम, सावी गर्ग द्वितीय, शतरंज में शेफाली संचेती प्रथम, शिल्पा संचेती द्वितीय, पिकल बॉल में सुनिता खण्डेलवाल प्रथम, निधी डागा द्वितीय, शूटिंग निशानेबाजी में युवी संचेती प्रथम व शिल्पा संचेती द्वितीय रही।
बैडमिंटन प्रभारी सुरेन्द्र दुगड़ व धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि डबल्स प्रतियोगिता में अनिल मेहता व प्रवीण मंडोरा जीते। कैरम में सचिन मेहता व सैयद अनास व शतरंज में गोपाल भाटी जीते। इस मौके प्रकाश शर्मा, राजू सोनी, महावीर कटारिया, नवीन मेहता, कमल मेहता, राजेश बलाई, डाॅ. आन्नद सिंह आदि मौजूद रहे।