26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायों के लिए यह है खास…

महंगाई राहत शिविरों में किया जा रहा पंजीयनप्रदेश में एक दिन में हुए 93 हजार 962 पंजीयन

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Apr 27, 2023

गायों के लिए यह है खास...

गायों के लिए यह है खास...

पाली। गायों का पालन करने वाले पशुपालकों के लिए महंगाई राहत शिविरों में कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीयन किया जा रहा है। पशुपालकों को गायों की मृत्यु होने पर आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इस उद्देश्य से बीमा योजना के तहत प्रदेश में 20 लाख 13 हजार 217 गायों का शिविरों में पंजीयन कराए जाने का लक्ष्य है। इसके मुकाबले शिविर के पहले ही दिन प्रदेश में 93 हजार 962 गायों का पंजीयन किया गया। पाली जिले में लक्ष्य 34 हजार 198 के मुकाबले एक दिन में 2009 गायों का पंजीयन किया गया।

आय के आधार पर देना होगा प्रीमियम
इस योजना के तहत पशुपालकों को सालाना आय के आधार पर बीमा का प्रीमियम देना होगा। जिन पशुपालकों की आठ लाख से कम आय है। उनका प्रीमियम अलग होगा व उससे अधिक आय होने पर प्रीमियम की राशि कुछ बढ़ेगी।

अधिकतम देय राशि 40 हजार
कामधेनु बीमा योजना के तहत गायों का बीमा कराने पर गाय की मृत्यु पर अधिकतम 40 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया है। यह राशि गाय के स्वास्थ्य, वह कितना दूध देती है, वह कितने वर्ष या माह की है आदि के आधार पर तय की जाएगी। यह बीमा एक पशुपालक की दो गायों का होगा।

अभी नहीं आए निर्देश
कामधेनु बीमा योजना के लिए महंगाई राहत शिविरों में पंजीयन किया जा रहा है। योजना को लेकर क्या-क्या लाभ या अन्य जानकारी है। उसके निर्देश अभी मिले है।

डॉ. विनोद कालरा, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, पाली
....................................................

प्रदेश में जिलेवार इतना दिया गया है पंजीयन का लक्ष्य
जयपुर- 121972

जोधपुर-124831
नागौर-87730

उदयपुर-121629
अलवर-60688

सीकर-64061
पाली-34198

भरतपुर-52006
जालोर-41604

हनुमानगढ़-101795
बाड़मेर-75423

झुंझुनूं-56682
अजमेर-46147

चित्तौड़गढ़-57206
बीकानेर-113056

भीलवाड़ा-96996
चूरू-72171

राजसमंद-37397
श्रीगंगानगर-104576

बांसवाड़ा-106478
सवाईमाधोपुर-16327

करौली-14629
टोंक-26820

झालावाड़-52405
डूंगरपुर-62578

कोटा-37879
जैसलमेर-13944

दौसा-33321
धौलपुर-18471

बूंदी-29612
सिरोही-21316

बारां-56331
प्रतापगढ़-52978