13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली के शीतला माता मंदिर की यह कहानी आपको आस्था से कर देगी सराबोर

माता के प्रभाव से जंगल में हो गया मंगल, अब जन-जन की आस्था का केन्द्र है शीतला माता मंदिर आदर्श नगर स्थित शीतला माता के दरबार में भरता है मेला300 वर्ष से भी अधिक पुराना है मंदिर

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Mar 14, 2020

पाली के शीतला माता मंदिर की यह कहानी आपको आस्था से कर देगी सराबोर

पाली के शीतला माता मंदिर की यह कहानी आपको आस्था से कर देगी सराबोर

पाली. शहर के पॉश इलाके में स्थित माता मंदिर के दरबार में शीतला सप्तमी पर मेला भरता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में धोक लगाते हैं। इस 300 वर्ष से भी अधिक पुराने मंदिर का आज जैसा रूप काफी बाद में सामने आया। पहले इस जगह पर एक चबूतरे पर माता विराजमान थी। यहां की स्थित जंगल जैसी थी। इसके बाद नगर पालिका की ओर से यहां मेला भरने लगा। माता के प्रभाव पालिका व बाद में परिषद ने जनसयोग से मंदिर का स्वरूप को नया रूप दिया। पुजारी परिवार की पवन देवी रावल ने बताया कि मंदिर में शीतला माता, ओरी माता, बोदरी माता व अचबड़ा माता विराजमान है। जिनका होली के बाद से ही महिलाएं बासोड़े का भोग चढ़ाकर पूजन करती है। सप्तमी पर यहां पूजन के लिए लम्बी कतार लगती है।
पहले आती थे एक-दो गेर

बुजुर्गों के अनुसार माता के दरबार में पहले प्रजापति और घांची समाज के गेरये सप्तमी पर नृत्य करने आते थे। इसके बाद नगर पालिका व नगर परिषद के मेला आयोजित करने पर यह संख्या पांच से सात तक बढ़ गई। आज तो यहां 50 से भी अधिक गेरे माता के दरबार में नृत्य कर राजस्थानी संस्कृति को साकार करती है।
सोमनाथ मंदिर के पुजारी करते हैं पूजन

शहर के हृदय स्थल में विराजमान सोमनाथ महादेव का पूजन करने वाले रावल परिवार के सदस्य इस मंदिर में पूजन करते है। वहां एक वर्ष पूजन के बाद यहां पूजन की बारी आती है। इस पर वे माता का पूरे एक वर्ष तक पूजन व आरती करते हैं। इसके बाद बारी उनके परिवार के ही दूसरे सदस्य की रहती है।
छोटे स्तर पर भरता था मेला

आदर्श नगर स्थित शीतला माता के मंदिर में पहले मेला छोटे स्तर पर भरता था। समय के साथ अब मेला बड़ा हो गया है। अब तो यहां पैर रखने की जगह नहीं रहती है।
विजयशंकर नाग, निवासी, आदर्श नगर

नगर परिषद करती है स्वागत
नगर परिषद की ओर से मेले में आने वाली सभी गेरों का गुड़ की भेली, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मान किया जाता है। मेला भरने की शुरुआत नगर पालिका के समय से ही चल रही है।

रेखा भाटी, नगर परिषद सभापति, पाली