27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: नाडी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

पाली जिले के कानूजा गांव में गुरुवार को बरसाती पानी से भरी नाडी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पांच बच्चे जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jul 03, 2025

Three children died

नाडी में बच्चों की तलाश करते परिजन एवं ग्रामीण: फोटो पत्रिका

रायपुर मारवाड़ (पाली)। कानूजा गांव में गुरुवार को बरसाती पानी से भरी नाडी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पांच बच्चे जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहे थे। मृतकों की पहचान जितेंद्र सिंह (12) पुत्र मोहन सिंह, खुशी (13) पुत्री सोहन सिंह और राहुल सिंह (13) पुत्र लक्ष्मण के रूप में हुई। राहुल और खुशी चचेरे भाई-बहन थे। नाडी के पास से गुजरते समय अचानक एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में दूसरा और फिर तीसरा बच्चा भी गहरे पानी में चला गया।

यह भी पढ़ें : कच्ची झोपड़ी में चारपाई पर सो रही थी बच्ची, अंदर घुसा बारिश का पानी, मासूम की डूबने से मौत

मौजूद दो अन्य बच्चों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उनकी सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे तथा बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। मृतक बालकों के शव कानूजा अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपे।

परिवार का बुझा इकलौता चिराग

हादसे में जान गंवाने वाले तीन बच्चों में दो चचेरे भाई-बहन थे, जबकि तीसरा भी उन्हीं का रिश्तेदार था। मृतक राहुल और खुशी चचेरे भाई-बहन थे, वहीं जितेंद्र रिश्ते में भाई था। तीनों बच्चे स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत थे। राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसकी दो बहनें हैं। खुशी अपने परिवार में चार बहनों और दो भाइयों के बीच थी। वहीं, जितेंद्र के परिवार में दो भाई और एक बहन है।