18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो सड़क हादसों में महिला सहित तीन जनों की मौत

-पाली जिले के रोहट कस्बे के जालोर रोड व पाली-सोजत हाइवे के निकट की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Dec 04, 2022

दो सड़क हादसों में महिला सहित तीन जनों की मौत

दो सड़क हादसों में महिला सहित तीन जनों की मौत

पाली/रोहट। पाली जिले के रोहट कस्बे के जालोर रोड पर रविवार शाम को एक डम्पर ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार महिला सहित दो जनों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मोपेड पर सवार होकर एक महिला व वृद्ध रोहट से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। जालोर रोड पर पीछे से तेज गति से आ रहे डम्पर ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वृद्ध गंभीर घायल हो गया। डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का शव सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया, जहां उसका दम टूट गया। वृद्ध की जेब में आधार कार्ड मिला, जिस पर जोधपुर के कीर्ति नगर निवासी दूदाराम पुत्र कोजाराम व महिला का नाम सोनी देवी भाटी लिखा था।

कार की चपेट से मोपेड चालक वृद्ध की मौत
पाली। ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के पाली-सोजत हाइवे पर कार की चपेट में आने से मोपेड चालक वृद्ध की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी विक्रमसिंह सांदू ने बताया कि खेतावास गांव निवासी 70 वषीZय लाबूराम पुत्र खरताराम सीरवी रविवार दोपहर को अपनी मोपेड में पेट्रोल भरवाने हाइवे किनारे स्थित पेट्रोल पम्प की ओर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार से आ रही कार ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर घायल हो गया। पुलिस वृद्ध को बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंची, जहां वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।