24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : पाली की बांडी नदी की रपट पर पलटी तूफान जीप, तीन घायल, चालक मौके से फरार

- हादसे के बाद रपट पर जाम लगने के साथ बड़ी संख्या में जमा हुए लोग- सूचना के बाद कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर, यातायत करवाया सुचारू

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Oct 02, 2020

VIDEO : पाली की बांडी नदी की रपट पर पलटी तूफान जीप, तीन घायल, चालक मौके से फरार

VIDEO : पाली की बांडी नदी की रपट पर पलटी तूफान जीप, तीन घायल, चालक मौके से फरार

पाली। शहर की बांडी नदी की रपट पर शुक्रवार को एक तूफान जीप अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। हादसे में चालक सहित 3 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच यातायात सुचारू करवाया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पाली से डंडा जा रही तूफान जीप अनियंत्रित होकर बांडी नदी की रपट पर पलट गई। हादसे में बजरंग बाड़ी निवासी तूफान जीप चालक श्रवण खारवाल सहित 3 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायल जीप चालक खारवाल मौके से फरार हो गया। घटना के बाद रपट पर जाम लगने के साथ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाकर जीप को क्रेन की सहायता से हटवाया।

बंधक बनाकर रूपये हड़पे, प्रकरण दर्ज
सोजत। एक विवाहिता ने तीन जनों के विरूद्ध उसके पुत्र को बंधक बनाकर रखने व मजदुरी के रुपए हड़पकर अमानत में खयानत करने का मामला बगड़ी थाने में दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि बगड़ी निवासी कंकुड़ी देवी पत्नी नारायणलाल सीरवी ने न्यायालय के मार्फत दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र डावरराम को तेलगाना निवासी बाबुलाल सीरवी, हीरालाल व मदनलाल मजदुरी के लिए लेकर गए थे। जो चार पांच वर्षो से मजदुरी के रुपए नहीं देकर अमानत में खयानत की तथा बंधुआ मजदुर बनाए रखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।