
VIDEO : पाली की बांडी नदी की रपट पर पलटी तूफान जीप, तीन घायल, चालक मौके से फरार
पाली। शहर की बांडी नदी की रपट पर शुक्रवार को एक तूफान जीप अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। हादसे में चालक सहित 3 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच यातायात सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पाली से डंडा जा रही तूफान जीप अनियंत्रित होकर बांडी नदी की रपट पर पलट गई। हादसे में बजरंग बाड़ी निवासी तूफान जीप चालक श्रवण खारवाल सहित 3 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायल जीप चालक खारवाल मौके से फरार हो गया। घटना के बाद रपट पर जाम लगने के साथ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाकर जीप को क्रेन की सहायता से हटवाया।
बंधक बनाकर रूपये हड़पे, प्रकरण दर्ज
सोजत। एक विवाहिता ने तीन जनों के विरूद्ध उसके पुत्र को बंधक बनाकर रखने व मजदुरी के रुपए हड़पकर अमानत में खयानत करने का मामला बगड़ी थाने में दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि बगड़ी निवासी कंकुड़ी देवी पत्नी नारायणलाल सीरवी ने न्यायालय के मार्फत दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र डावरराम को तेलगाना निवासी बाबुलाल सीरवी, हीरालाल व मदनलाल मजदुरी के लिए लेकर गए थे। जो चार पांच वर्षो से मजदुरी के रुपए नहीं देकर अमानत में खयानत की तथा बंधुआ मजदुर बनाए रखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Updated on:
02 Oct 2020 07:08 pm
Published on:
02 Oct 2020 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
