
आज पाली बंद : मेडिकल, निजी स्कूलें, दूध व सब्जी की दुकानें भी नहीं खुलेगी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
पाली । उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल और अमरावती में हत्या के विरोध में बुधवार को सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर पाली शहर बंद रहेगा। इस दौरान मेडिकल दुकानें, सब्जी, फल, दूध, निजी स्कूलें, किराणा, ट्रांसपोर्ट नगर सहित शहर के बाजार बंद रहेंगे। बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है। बांगड़ कॉलेज परिसर में चलने वाली परीक्षाएं यथावथ चलेगी। बंद को भारतीय जनता पार्टी ने भी समर्थन दिया है। साथ ही कई संगठनों ने बंद के समर्थन का ऐलान किया है।
11 बजे सूरजपोल पर हनुमान चालीसा पाठहिंदू संगठन के परमेश्वर जोशी ने बताया कि शहर के 65 समाजों के 850 से ज्यादा लोगों ने एक दिन पूर्व बैठक कर बंद का निर्णय किया था। पाली शहर बुधवार को बंद रहेगा। बुधवार सुबह सात बजे से विभिन्न टोलियां शहर में बंद के लिए निकलेगी। इसके बाद सुबह 11 बजे सूरजपोल चौराहे पर सभी एकत्रित होंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके बाद रैली के रूप में शहर के बाजार से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे और कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बंद को लेकर दी गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष हजारी राम चौधरी व सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर बंद रहेगा। इसी प्रकार निजी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष प्रदीप दवे ने बताया कि बंद का निजी स्कूल संचालक भी समर्थन करेंगे। वे अपने संस्थान बंद रखेंगे। इसके साथ ही मेडिकल एसोसिएशन सहित कई संस्थानों ने बंद को समर्थन दिया है।
पुलिस प्रशासन की अपील- आमजन बरतें संयम
पाली। पाली बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने आमजन से शांति व संयम बरतने की अपील की है। जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि बंद के दौरान आमजन शांति व संयम बरतें, जो भी बात है, संयमित तरीके से पुलिस प्रशासन के पास रखे। किसी प्रकार का माहौल खराब करने का कदम नहीं उठाए।
Published on:
05 Jul 2022 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
