23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : ताले में कैद बांगड़ अस्पताल की ‘सुविधा’

- महिला सर्जिकल वार्ड में शौचालय पर तालाlocked are toilets of Bangar hospital : - गंदगी से अटे है सुविधाघर

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Aug 12, 2019

Toilets locked in Bangar Hospital of pali

VIDEO : ताले में कैद बांगड़ अस्पताल की ‘सुविधा’

पाली। जिले के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। साफ-सफाई पर प्रतिमाह एक लाख रुपए से अधिक राशि खर्च करने के बाद भी अस्पताल के कई वार्डों में शौचालय गंदगी से अटे पड़े हैं। कहीं ताला लगा है। इससे मरीज परेशानी झेल रहे हैं।

बांगड़ अस्पताल के वार्डों में साफ-सफाई व रख-रखाव रामभरोसे हैं। महिला सर्जिकल वार्ड में शौचालय पर पिछले कई दिनों से ताला लगा हुआ है। वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को टॉयलेट करने के लिए पुरुष सर्जिकल वार्ड में जाना पड़ रहा है। वार्ड में भर्ती मरीजों का कहना है कि रात के समय पुरुष सर्जिकल वार्ड के शौचालय का उपयोग करना आशंकित रहता है। इधर, इएनटी वार्ड में तो हालत यह है कि शौचालय बना हुआ है लेकिन शौच जाने के लिए कमोड नहीं है। पुरुष वार्ड के मरीजों को महिला ईएनटी वार्ड जाना पड़ता है। बच्चा वार्ड व महिला वार्ड में बने शौचालयों में साफ-सफाई की स्थिति भी अच्छी नहीं है। शौचालयों में झाडू रखे हुए हैं। वॉसबेसिन में गंदगी हो रखी है। कुछ ऐसी ही स्थिति अस्पताल के वार्डों में बने कई अन्य वार्डों में देखने को मिली।

पुरुष शौचालय में जाने में शंका
मेरी मां बिरजुदेवी का पथरी का ऑपरेशन हुआ है। वे महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती है। वार्ड में बने शौचालय पर पिछले कई दिनों से ताला लगा हुआ है। इसको लेकर शिकायत भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ। मां को बाथरूम करवाने के लिए पुरुष सर्जिकल वार्ड ले जाना पड़ता है। जिससे परेशानी होती है। - लीला परमार, परिजन

कोई सुनवाई नहीं
छोटा भाई इएनटी पुरुष वार्ड में भर्ती है। वार्ड में शौचालय तो बना हुआ है लेकिन सीट नहीं है। ऐसे में महिला इएनटी वार्ड में बने शौचालय में जाना पड़ता है। साफ-सफाई व्यवस्था भी अच्छी नहीं है। - वजाराम मेघवाल, परिजन

सुचारु करवाएंगे व्यवस्था
महिला सर्जिकल वार्ड में बने शौचालय का गटर गंदगी से अटा हुआ है। उसकी सफाई करवानी है। इएनटी वार्ड में जल्द ही शौचालय को सुचारु करवाता हूं। साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए ठेकेदार को हिदायत देता हूं। - डॉ. ए.डी. राव, पीएमओ बांगड़ अस्पताल, पाली

बड़ी खबरें

View All

पाली

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग