
हाइवे पर मवेशियों व बेसहारा गोवंश का राज
पाली/सोजत/रायपुर. सुमेरपुर से सेंदड़ा तक रोजाना फोरलेन पर 70 लाख रुपए की टोल वसूली टोल कम्पनी कर रही है, लेकिन फोरलेन पर सुविधाओं व सेवाओं के बारे में कम्पनी का कोई ध्यान नहीं है। इस हाइवे पर मवेशियों व बेसहारा गोवंश का राज है। इस कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। बुधवार को रायपुर मारवाड़ क्षेत्र में छह सांड की मौत के बाद
टोल प्रबंधन की सेवाओं पर सवाल उठने लगे हैं। रोजाना लाखों रुपए की वसूली के बाद भी फोरलेन से मवेशियों को हटाने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है। टोल प्रबंधन का इस बारे में कहना है कि मवेशी हटाना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। पुलिस-प्रशासन यह काम करे। इधर, मवेशियों के कारण फोरलेन पर रोजाना हादसे हो रहे हैं और पुलिस-प्रशासन चुप है।
तीन टोल, लाखों की वसूली, कौन हटाएगा मवेशी
सेंदड़ा से सुमेरपुर तक तीन टोल नाके पाली जिले में फोरलेन पर आते हैं। इनसे रोजाना 70 लाख रुपए के करीब टोल वसूला जाता है। टोल कम्पनी की जिम्मेदारी है कि वह यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध करे और सेवाएं प्रदान करे। इसके तहत मवेशियों को हटाना भी प्रबंधन की जिम्मेदारी है। पुलिस-प्रशासन भी इस काम में उनका सहयोग करें, लेकिन पुलिस, प्रशासन व टोल प्रबंधन ने मवेशियों को हटाने की दिशा में काम करना बंद कर दिया है। इससे रोजाना हादसे हो रहे हैं। यात्री मर रहे हैं, लेकिन परवाह किसी को नहीं है।
हमारी जिम्मेदारी नहीं
&मवेशी हटाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है। यह एक्सप्रेस हाइवे नहीं है, यहां मवेशी तो आएंगे। पुलिस व प्रशासन का काम है, मवेशी हटाना। हमने कई बार लिखा है। वे कार्रवाई नहीं करते।
शैलेष शुक्ला, प्रोजेक्ट हैड, एलएण्डटी टोल फोरलेन, बर टू सुमेरपुर।
फोरलेन पर दो बेकाबू ट्रोले की चपेट में आए छह सांड की मौत, 7 मवेशी घायल
ट्रोला चालक व टोल कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
ग्रामीणों में आक्रोश
रायपुर मारवाड़ . फोरेलेन पर बर के पक्षी धाम के पास बुधवार सुबह सडक़ किनारे बैठे मवेशियों के समूह को दो बेकाबू ट्रोलों ने चपेट में ले लिया। हादसे में छह सांड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक गाय व छह सांड घायल हो गए। पुलिस-प्रशासन व गोभक्तों की मदद से उन्हें उपचार के लिए नागौर गोशाला भेजा गया। मवेशियों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने ट्रोला चालकों व टोल वसूलने वाली कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाप्रभारी सवाईसिंह राठौड़ के अनुसार पक्षीधाम के पास सुबह सडक़ किनारे गायों व सांड का झुंड बैठा था।
इस दौरान ब्यावर से बर की ओर जा रहे तेज रफ्तार में दो ट्रोले ओवरटेक करते हुए मवेशियों के झुंड से टकरा गए। हादसे में छह सांड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात मवेशी गंभीर घायल हो गए। ट्रोला चालक व खलासी मौके पर वाहन छोडक़र भाग गए। सूचना पर उपखण्ड अधिकारी भंवरलाल जनागल, तहसीलदार नरेन्द्रसिंह पंवार, समाजसेवी कानसिंह इंदा, गोसेवक रतनलाल बागड़, संदीप मेवाड़ा सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सांडों के शव बुल्डोजर मशीन से बाहर निकाले गए। नागौर की कृष्ण गौशाला से तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
इधर, पशु चिकित्सा विभाग की टीम व गोसेवकों ने घायल गायों व सांडो का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद घायल मवेशियों को तीन एम्बुलेंस से नागौर गोशाला भेज दिया गया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया। पुलिस ने गोसेवक रतनलाल बागड़ी की रिपोर्ट पर ट्रोला चालकों व टोल वसूलने वाली कम्पनी के अधिकारी संजय मारवाड़ी व पांचूराम कुमावत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
13 Sept 2018 06:05 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
