25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, गोडवाड़ पर्यटन सर्किट पकड़ेगा रफ्तार

गोडवाड़ पर्यटन सर्किट का विकास करने के लिए 2210.04 लाख का प्रोजेक्ट, फिलहाल दो करोड़ की राशि मंजूदर  

2 min read
Google source verification
पाली में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, गोडवाड़ पर्यटन सर्किट पकड़ेगा रफ्तार

पाली में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, गोडवाड़ पर्यटन सर्किट पकड़ेगा रफ्तार

पाली . पाली जिले के गोडवाड़ इलाके में आने वाले दिनों में पर्यटन (Tourisam) में बूम आएगा। ये संभव हो सकेगा गोडवाड़ पर्यटन सर्किट के विकास से। पर्यटकों को गोडवाड़ में यत्र-तत्र बिखरी प्राकृतिक सुंदरता से रूबरू कराने की मंशा से राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने गोडवाड़ पर्यटन सर्किट (Tourisam circit) के लिए दो करोड़ की राशि मंजूर की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में ये घोषणा की थी। इसके लिए अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम को उपलब्ध करवाई गई ऋण राशि में से दो करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (RTDC) के कार्यकारी निदेशक कालूराम ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के अन्तर्गत गोडवाड पर्यटन सर्किट का विकास करने के लिए 2210.04 लाख का प्रोजेक्ट बनाया गया है। इस राशि से गोडवाड़ क्षेत्र में पर्यटन का विकास करने का सपना संजोया गया है।

प्रोजेक्ट में इतनी राशि का प्रावधान

इस प्रोजेक्ट में सोनाणा खेतलाजी मंदिर के लिए 86.76, जवाई क्षेत्र के लिए 203.85, बाली दुर्ग के लिए 296.65, जालोर के सुंधा माता मंदिर के लिए 660.12, बाड़मेर के आसोतरा धाम के लिए 113.65, सिरोही के अर्बुदाधाम, अधरदेवी, अचलगढ़, मरकुण्डेश्वर, अम्बेश्वर व भैरूतारक धाम में विकास कार्य के लिए 281.01 तथा जालोर दुर्ग के लिए 565.04 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

जवाई व बाली दुर्ग के लिए 30 लाख स्वीकृत

अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने सोनाणा खेतलाजी मंदिर के लिए 10, जवाई क्षेत्र के लिए 20, बाली दुर्ग के लिए 30, जालोर के सुंधा माता मंदिर के लिए 50, बाड़मेर के आसोतरा धाम के लिए 15, सिरोही के अर्बुदाधाम, अधरदेवी, अचलगढ़, मरकुण्डेश्वरजी, अम्बेश्वरजी व भैरूतारक धाम में विकास कार्य के लिए 35 तथा जालोर दुर्ग के लिए 40 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इनमें से जालोर दुर्ग के लिए कार्यकारी एजेन्सी पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर के निदेशक रहेंगे, जबकि शेष अन्य स्थानों के लिए कार्यकारी एजेन्सी का जिम्मा राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को दिया गया है।
पर्यटन को लगेंगे पंख

निश्चित रूप से मारवाड़-गोड़वाड़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में पर्यटन विकास से यहां से गुजरने वाले सैलानियों को नए पर्यटन स्थल मुहैया होंगे। शुरुआती चरण में गोड़वाड़ पर्यटन सर्किट के लिए दो करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस राशि से संबंधित कार्यकारी एजेन्सी चिह्नित स्थानों पर विकास कार्य करवाएगी।

-डॉ. सरिता फिड़ौदा, सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग