scriptलॉक डाउन : बाड़मेर से पैदल चलकर तखतगढ़ पहुंचे आदिवासी मजदूर, पालिका ने खाना खिलाकर किया रवाना | Tribal laborers reach Pali on foot from Barmer | Patrika News
पाली

लॉक डाउन : बाड़मेर से पैदल चलकर तखतगढ़ पहुंचे आदिवासी मजदूर, पालिका ने खाना खिलाकर किया रवाना

-बाड़मेर से जालोर होते हुए दो दिनों से भूखे रहकर अपने घरों की तरफ लौट रहे थे आदिवासी मजदूर-पत्रिका ने दी पालिका प्रशासन को सूचना

पालीMar 27, 2020 / 02:49 pm

Suresh Hemnani

लॉक डाउन : बाड़मेर से पैदल चलकर तखतगढ़ पहुंचे आदिवासी मजदूर, पालिका ने खाना खिलाकर किया रवाना

लॉक डाउन : बाड़मेर से पैदल चलकर तखतगढ़ पहुंचे आदिवासी मजदूर, पालिका ने खाना खिलाकर किया रवाना

पाली/पावा। कोरोना वायरस के चलते बाड़मेर में लॉक डाउन के चलते अपने घरों की तरफ लौट रहे 12 यात्रियों को खाना खिलाया गया। वे बाड़मेर से जालोर होते हुए दो दिनों से भूखे रहकर अपने घरों की तरफ लौट रहे थे। पत्रिका संवाददाता ने तखतगढ़ पालिका इओ नरेन्द्र काबा को इस संबंध में सूचना दी। पालिका के दस्ते ने राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पावटा चौराहा पर खाना खिलाया। साथ में पीने के पानी की बोतले भी उपलब्ध करवाई।
दरअसल, जिले के आदिवासी बाली उपखंड के कोयलवाव क्षेत्र से कई युवा बाड़मेर में कमठे पर एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहे थे। कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते ठेकेदार ने अपने-अपने घर जाने की जानकारी दी। वे दो दिनों से लगातार 2 सौ किमी दूरी तय कर जालोर जिले से पाली जिले के तखतगढ़ में प्रवेश किया। पैदल चलते मजदूर युवकों के बारे में जानकारी के बाद पालिका इओ काबा को खाने की व्यवस्था के लिए अवगत करवाया। इओ के निर्देश पर भोजन व्यवस्था के प्रभारी रतनलाल के सानिध्य में दस्ते में शामिल लोगों ने भूखे मजदूर युवकों को खाना खिलाया। इसी प्रकार फालना में इंटरलॉक सीसी सडक़ पर मजदूरी करने वाले 10 युवाओं को बाड़मेर के लिए खाना खिलाकर रवाना किया। समाजसेवी खीमाराम मेवाड़ा ने पानी की बोतले देकर रवाना किया।
इनका कहना है…
पत्रिका संवाददाता की सूचना पर भूखे मजदूर युवकों को खाना भिजवाया। खाना खिलाकर उनको रवाना किया गया। –नरेन्द्र काबा, इओ, नगरपालिका, तखतगढ़।

Home / Pali / लॉक डाउन : बाड़मेर से पैदल चलकर तखतगढ़ पहुंचे आदिवासी मजदूर, पालिका ने खाना खिलाकर किया रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो