2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News : आरटीओ इंस्पेक्टर के पास कैश देख होटल संचालक की नियत बिगड़ी, रची लूट की साजिश

-होटल पर चाय-नाश्ता के लिए रुकता था आरटीओ इंस्पेक्टर

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 04, 2022

Crime News : आरटीओ इंस्पेक्टर के पास कैश देख होटल संचालक की नियत बिगड़ी, रची लूट की साजिश

रायपुर मारवाड़ पुलिस गिरफ्त में घटना के आरोपी

Assault and Robbery Case in Pali : पाली/रायपुर मारवाड़। पाली जिले के रायपुर क्षेत्र के हाइवे पर गत वर्ष दिसम्बर माह में परिवहन निरीक्षक के साथ मारपीट कर लूट के प्रयास की घटना को अंजाम देने वाले दोनो बदमाशों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं। जिस होटल पर परिवहन निरीक्षक चाय नाश्ता करने जाता था, उसी होटल संचालक ने लूट का षड्यंत्र रचा।

पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि गत वर्ष 20 दिसंबर को परिवहन निरीक्षक ने रिपोर्ट दी कि रात्रि करीब 11 बजे ड्यूटी चालान केश एवं कागजी लेकर जा रहा था। बर कस्बे में दो लड़कों ने केश लूटने की नियत से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, सीओ जैतारण सुखराम विश्नोई व रायपुर मारवाड़ थानाधिकारी धोलाराम परिहार, बर चौकी प्रभारी चंद्र सिंह भाटी ने टीम ने इस मामले में बगड़ी थाना के बड़ा गुड़ा निवासी राहुल पंवार पुत्र पप्पुराम नायक ( 22) राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र रमेश कुमार (19) को गिरफ्तार कर लिया हैं। परिहार ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड प्रवीण उर्फ मनीष पुत्र जगदीश (22) हाइवे में चार अन्य लूट की वारदातों में शामिल होने से जैतारण जेल में बंद हैं।

पुलिस ने बताया कि जेल में बंद मास्टर माइंड प्रवीण उर्फ मनीष की हाइवे पर होटल हैं, जहां पर निरीक्षक का चाय नाश्ता के लिए आना-जाना रहता था। समीप ही चालान कार्रवाई से आने वाले पैसे देख बदमाशों ने लूट की योजना बनाई। अपने परिचित आरोपी राहुल नायक एवं राजेंद्र उर्फ राजू नायक को बुला कर घटना को अंजाम दिया।

काफी दिनों तक की रैकी
तीनों आरोपियों ने काफी दिनों तक निरीक्षक एवं टीम की रैकी की। रोजाना चाय पिलाने के बाद कैश पर नजर रखी। घटना के दिन पास में कैश होने से उसी दिन रात्रि करीब 11 बजे तीनों ने बर कस्बे में जोधपुर रोड पर अंधेरा देख आरआरओ की जीप के सामने बाइक लगाकर हमला कर दिया। हालांकि राहगीर आ जाने से बदमाश भाग छूटे थे।

टीम को छोड़ने गया था निरीक्षक
परिवहन निरीक्षक अपने साथ की टीम को रोजाना रात को 11 बजे बर छोड़ कर वापस जाता थी। इस की रैकी पूर्व में कर ली गई थी।

आरोप : राहुल वन विभाग में गार्ड
पुलिस ने घटना का खुलासा कर बताया कि लूट के प्रयास की घटना में शामिल राहुल नायक वन विभाग में गार्ड पद पर लगा हुआ हैं। वह बीटेक भी कर रहा है। पुलिस मास्टर माइंड प्रवीण कुमार उर्फ मनीष को जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लाएगी।