
VIDEO : बस-ट्रक हादसे में घायल हुए दो भाईयों ने तोड़ा दम, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
पाली/बाबरा। जोधपुर के बिनावास सरहद में चार दिन पूर्व सडक़ हादसे में घायल दो सगे भाइयों की जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार को सांसें थम गई। हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इधर, दो जवान बेटों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता भी सुध-बुध खो बैठे।
जानकारी के अनुसार कस्बे के रेगरान मोहल्ला निवासी उमेश मौर्य (22) पुत्र ओमप्रकाश व दिलीप मौर्य (19) पुत्र ओमप्रकाश दोनों सगे भाई व बहन कविता मौर्य जोधपुर से बस में सवार होकर 8 मार्च को गांव आ रहे थे। इस दौरान जोधपुर के बिनावास सरहद में एक ट्रक से बस का हादसा हो गया। जिसमें तीनों घायल हो गए। इसके बाद उमेश मौर्य व दिलीप मौर्य का गंभीर हालत में जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा था। हादसे के बाद से ही वे दोनों वेंटीलेटर पर थे। बुधवार देर रात उपचार के दौरान दोनों भाइयों ने दम तोड़ दिया। इधर, दोनों भाइयों की मौत की सूचना पर कस्बे के रेगरान मोहल्ला सहित घर परिवार में गमगीन माहौल हो गया।
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
दोनों भाइयों के शवों का एमडीएम अस्पताल में सुबह पोस्टमार्टम किया गया। शाम करीब सवा चार बजे शव गांव लाया गया। तत्पश्चात गमगीन माहौल में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सुनीं रहेगी कलाई
कमठा मजदूरी करने वाले ओमप्रकाश के दो बेटे और बेटियां थीं। दोनों भाइयों की मौत से कविता और अनुराधा का बुरा हाल हो गया। दोनों बहनों की अब कलाई सुनी रहेगी। देनों बहनें पढ़ती है।
Updated on:
12 Mar 2020 09:44 pm
Published on:
12 Mar 2020 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
