16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्हारी छोरियां छोरों से कम है के

-पाली जिले के बिराटिया खुर्द की बेटी ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक-मारवाड़ की बेटी मिस व मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में बनेगी जज पैनल की सदस्य

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jan 09, 2022

म्हारी छोरियां छोरों से कम है के

म्हारी छोरियां छोरों से कम है के

पाली। दंगल फिल्म का संवाद तो सबको याद ही होगा कि ‘म्हारी छोरियां छोरो से कम है के’..,। हम बात कर रहे हैं पाली जिले की बेटियों की। जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना परचम फहराया है। जिले की बिराटिया खर्द की एक बेटी जिसने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले व अपने गांव का नाम रोशन किया है। वहीं मारवाड़ की एक बेटी जो 23 से 27 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले मिस व मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में जज पैनल की सदस्य बनेगी। इससे सम्पूर्ण क्षेत्र में हर्ष है।

चंपा रावत ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
बर मारवाड़। वद्र्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वद्र्धमान कन्या पीजी महाविद्यालय के तत्वावधान में अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में राज्यभर की 16 टीमों के बीच बिराटिया खुर्द रायपुर की बेटी चंपा रावत ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीत हैं। महाविद्यालय के खेल प्रभारी अनूप आर्य ने बतायाकि प्रतियोगिता में अजमेर, भीलवाड़ा, निवाई, मेड़ता, ब्यावर, कुचामन, टोक, किशनगढ़ सहित 16 स्थानो की टीमों ने भाग लिया। जिसमें महाविद्यालय की छात्रा चंपा ने खेल में अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीता है। खिलाड़ी चंपा के लौटने पर धर्मीचंद मेवाड़ा के नेतृत्व में गोल्ड मेडल पहना मिठाई खिलाकर स्वागत किया। मेवाड़ा ने बताया चम्पा रावत पुत्री केसर सिंह गांव मालावतो का बाडिया बिरांटिया खुर्द निवासी है। चंपा के पिता झाला की चौकी में हाइवे पर पंचर निकालते है व माता ग्रहणी है।

गरिमा गुर्जर चव्हाण मिस व मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में बनेगी जज पैनल की सदस्य
मारवाड़ जंक्शन। मारवाड़ जंक्शन की बेटी का अहमदाबाद में आयोजन होने वाले मिस एवं मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में जज पैनल के सदस्य बनने पर कस्बे में हर्ष है। मारवाड़ जंक्शन के पूर्व विधायक डॉ. भैरोसिंह गुर्जर एवं फिल्मकार की बेटी व फालना की बहू अहमदाबाद निवासी गरिमा गुर्जर चव्हाण पत्नी विशेष चव्हाण (वायु सेना अधिकारी) का वर्ष 2022 की मिस एवं मिसेज इंडिया प्रतियोगिता के लिए ज्यूरी मैम्बर नियुक्त किया गया है। गरिमा गुर्जर के इस प्रतियोगिता में जज पैनल की सदस्य बनने पर संपूर्ण क्षेत्र में हर्ष है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 27 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। गरिमा करीब आधा दर्जन हिंदी व राजस्थानी फिल्मों की मेकअप आर्टिस्ट का भी कार्य कर चुकी हैं।