11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: पानी की टंकी फटने से दीवार ढही, महिला सहित दो की मौत

फालना थाना क्षेत्र स्थित धनी बामनिया रोड पर एक खेत पर पानी की टंकी फटने से टंकी की दीवार ढहने से कृषि कार्य कर रहे खेत मालिक व फूल तोड़ रही एक महिला की मृत्यु हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

kamlesh sharma

Jun 28, 2025

फोटो पत्रिका

पाली। फालना थाना क्षेत्र स्थित धनी बामनिया रोड पर एक खेत पर पानी की टंकी फटने से टंकी की दीवार ढहने से कृषि कार्य कर रहे खेत मालिक व फूल तोड़ रही एक महिला की मृत्यु हुई। हादसे में छह वर्षीय बालक गंभीर घायल हो गया। उसे बाली अस्पताल में भर्ती कराया।

फालना थाना प्रभारी विक्रम सिंह साधु ने बताया कि धनी निवासी सोहन सिंह अपने खेत पर पानी टैंक के पास कार्य कर रहा था। इस दौरान करीब 4 वर्ष पूर्व निर्मित टंकी की ऊंची दीवार टंकी फटने से अचानक ढह गई। जिससे खेत मालिक व फूल तोड़ रही गिरजा माली पत्नी महेंद्र माली मलबे में दब गए व पास खेल रहा बच्चा प्रवीण भी दीवार की चपेट में आ गया। जो गंभीर घायल हो गया। हताहतों को मलबे से निकाल बाली अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने सोहन सिंह (62) व गिरजा माली पत्नी महेंद्र माली (22) को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : झुंझुनूं में रेलवे लाइन किनारे दो युवकों के शव मिले, हादसा या साजिश जांच में जुटी पुलिस

महेंद्र माली ने रिपोर्ट दी कि टैंक की दीवार गिरने से उसकी पत्नी व खेत मालिक सोहन सिंह की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों शव के पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपे। घटना की सूचना मिलते ही मौके ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस की सहायता से मृतकों को मलबे से बाहर निकाला गया। इस दौरान जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।