15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां गैंगवार, पुराने विवाद को लेकर 2 गुट भिड़े; एक की मौत

Pali News: राजस्थान के पाली सुमेरपुर कस्बे में पुराने विवाद को लेकर 2 गुटों के बीच गैंगवार की घटना सामने आई है, जिसमें एक की मौके पर मौेत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suman Saurabh

Sep 14, 2024

Two groups clashed over old enmity in Pali, Rajasthan, one died in firing

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल

राजस्थान के पाली सुमेरपुर कस्बे से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां शहर की निजी होटल के सामने पुराने विवाद को लेकर 2 गुटों के बीच गैंगवार की घटना सामने आई है, जिसमें एक की मौके पर मौेत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम पंखिल परमार है। घटना के समय लोगों में दहशत का माहौल था।

अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले। देखा तो दो गुटों के बीच फायरिंग चल रही थी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर सुमेरपुर थानाधिकारी भारत सिंह रावत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया है।

पाली एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी

पाली एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। मृतक के शव को सुमेरपुर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, वहीं घायलों का इलाज जारी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और फायरिंग के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बात दें इस गैंगवार में शामिल सदस्यों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्‍थान के इस जिले में जलझूलनी एकादशी जुलूस पर पथराव, बाजार बंद; पुलिस बल तैनात