21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेहंदी काटने सोजत आए थे दो किशोर, दुकान से 46 मोबाइल चुराकर कोटा भागे, दोनों संरक्षण में

- पाली जिले के सोजत में मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात का राजफाश

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 17, 2021

मेहंदी काटने सोजत आए थे दो किशोर, दुकान से 46 मोबाइल चुराकर कोटा भागे, दोनों संरक्षण में

मेहंदी काटने सोजत आए थे दो किशोर, दुकान से 46 मोबाइल चुराकर कोटा भागे, दोनों संरक्षण में

पाली/सोजत। जिले के सोजत के सरकारी अस्पताल के सामने स्थित एक कॉम्पलेक्स के पीछे स्थित मोबाइल शॉप से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही चुराए गए सभी 46 मोबाइल जिनकी कीमत 6 लाख से ज्यादा है, उन्हें बरामद कर लिया।

सोजत थानाप्रभारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अस्पताल के सामने स्थित कॉम्पलेक्स में मोबाइल शॉप का 13 नवम्बर की रात को ताला तोडकऱ चोर दुकान में रखे करीब विभिन्न कम्पनियों के करीब 46 मोबाइल चुरा ले गए थे। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश शुरू की तो सामने आया कि सोजत में मेहंदी काटने आए दो नाबालिगों ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों नाबालिगों के कोटा में होने की जानकारी मिली। जिस पर टीम भेजकर दोनों नाबालिगों को कोटा से संरक्षण में लिया तथा उनसे पूछताछ कर चोरी के सभी 46 मोबाइल बरामद किए।

दोनों अकेले ही रहते थे सोजत में
एक नाबालिग के माता-पिता हैं नहीं। दूसरे के माता-पिता वृद्ध हैं। ऐसे में कमाने के लिए दोनों अन्य परिचित मजदूरों के साथ सोजत मेहंदी काटने आए थे। जो पिछले करीब दो माह से सोजत में रह रहे थे।