12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम क्लोन गिरोह के दो और आरोपी गिरफ्तार, इतनी वारदातें की, खुद को भी याद नहीं

- कोतवाली पुलिस की कार्रवाई - चार राज्यों में वारदातें करना कबूला

2 min read
Google source verification

पाली

image

Chenraj Bhati

May 20, 2022

एटीएम क्लोन गिरोह के दो और आरोपी गिरफ्तार, इतनी वारदातें की, खुद को भी याद नहीं

एटीएम क्लोन गिरोह के दो और आरोपी गिरफ्तार, इतनी वारदातें की, खुद को भी याद नहीं

ATM clone gang arrested : पाली। एटीएम क्लोन कर लोगों के बैंक खातों से रुपए निकालने वाले गिरोह के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आसाम से गिरफ्तार किया। यह गिरोह शातिर है। पूर्व में इसके दो साथी गिरफ्तार हो चुके है। उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत वर्ष सितम्बर माह में पाली शहर के कुम्हारों का बास निवासी सत्यप्रकाश पुत्र मोतीसिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि नहर रोड यूनियन बैंक एटीएम पर गया तो एटीएम में पहले से वहां पर खड़े लोगों ने रुपए निकालकर देने के बहाने से उसका एटीएम कार्ड ले कर क्लोन कर उसके खाते से 22 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसपी बुगलाल मीणा, सीओ सिटी अनिल सारण व कोतवाली प्रभारी सुरेश चौघरी के नेत़ृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने इस मामले में गत दिनों बॉबी पुत्र जगपाल व अजय पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर उनकी कार बरामद की थी। फरार आरोपियों की तलाश में कोतवाली पुलिस का दल बारपेटा आसाम भेजा, वहां से आरोपी सन्नी सांसी पुत्र जगपाल निवासी 2 गली सांसी बस्ती करतारपुरा पुलिस चौकी इन्द्रा कोलोनी पुलिस थाना सिटी गेट रोहतक हरियाणा व मुकेश पुत्र सुरेश सांसी निवासी 05/60 बेस्टफ्रेड क्लोनी जी ब्लोक पुलिस थाना राजापार्क दिल्ली को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने राजस्थान, गुजरात, आसाम, महाराष्ट्र में एटीएम क्लोन कर अगिनत वारदातें करना कबूला है। उन्हें खुद को याद नहीं है कि कितनी वारदातें की।

गाड़ी लेकर निकलते, जहां मिलता, वहां वारदातें

गिरोह के आरोपी हरियाणा, दिल्ली से रवाना होकर कार से जयपुर, पाली, गुजरात, महाराष्ट्र में अगिनत वारदातें करना कबूला है। अलग अलग शहरों में जाकर एटीएम मशीनों पर जाकर जिनको एटीएम कार्ड उपयोग नहीं करना आता, उनको सहयोग के बहाने से उसका एटीएम कार्ड लेकर मैग्नेटिक टैप को डिवाईश मशीन से स्वैप कर लेते और और कुछ समय बाद मैग्नेटिक टैप को खाली एटीएम कार्ड में फीड कर लेते। जिससे नया एटीएम क्लोन तैयार हो जाता और लोगों के खाते से पैस निकाल लेते। अक्सर सीधे सादे लोगों का निशाना बनाते।