28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल प्राइड – दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी में फालना की बेटी के दो चित्रों को मिला स्थान

कैनवास पर कूंची से उकेरी कल्पना तो मिला देशभर में गौरव पद्मश्री व पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित विख्यात शिल्पकार के हाथों मिला प्रशस्ति पत्र

2 min read
Google source verification
ruchi panwar

पद्मश्री व पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित विख्यात शिल्पकार के हाथों मिला प्रशस्ति पत्र

पाली .

नई दिल्ली स्थित इन्दिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर दी आट्र्स में चार से छह नवम्बर तक ताज इंटरनेशनल ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन की ओर से आयोजित कला प्रदर्शनी में सिरोही हाल फालना निवासी बेटी के दो चित्रों को स्थान मिला। इसमें देश सहित विदेशों के 50 कलाकारों के बेहतरीन चित्र प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में फालना डिपो की मुख्य प्रबंधक रुचि पंवार के दो चित्रों को भी जगह मिली। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित पद्मश्री व पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित विख्यात शिल्पकार राम वी. सुथार और
इन्दिरा गांधी नेशनल सेंटर ऑफ आट्र्स नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिनानंद जोशी ने उनकी पेटिंग को सराहा तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

फालना डिपो की मुख्य प्रबंधक पंवार ने बताया कि वे मूलत: सिरोही जिले की है और वर्तमान में फालना डिपो में कार्यरत है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए दो माह पूर्व आवेदन व चित्र मांगे गए थे। उन्होंने अपने कई बेहतरीन चित्र भेजे, लेकिन प्रदर्शनी में दो को ही स्थान मिला। एक्रिलिक ऑन कैनवास से बनाई गई पेटिंग 'एन इवनिंग इन पेरिसÓ चित्र में उन्होंने पेरिस में एफिल टॉवर के निकट खड़े एक कपल का चित्र बनाया। साथ ही दी पॉल स्नोवी माउंटेनस नाम की पेटिंग में पर्वतों से पिघलकर गिरते बर्फ का मनमोहक चित्र बनाया। जिन्हें प्रदर्शनी में शामिल किया गया।

स्कूली दिनों में भी जीते कई पुरस्कार

बकौल पंवार, उन्हें बचपन से ही पेटिंग बनाने का शौक है। कक्षा पांचवी से उन्होंने स्कूलों में आयोजित होने वाली पेन्टिंग, पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू कर दिया था। 12वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान तत्कालीन सिरोही जिला कलक्टर उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। वे कैनवास पर वॉटर कलर, एक्रेलिक, ऑयल व अन्य प्राकृतिक रंगों से आधुनिक जीवन शैली व प्रकृति के मनमोहक दृश्यों को उकेरने का प्रयास करती है।