13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Scout guide: जाने कैसे पाली इन दो रोवर ने बढ़ाया मान

राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयन

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Oct 16, 2023

Scout guide: जाने कैसे पाली इन दो रोवर ने बढ़ाया मान

Scout guide: जाने कैसे पाली इन दो रोवर ने बढ़ाया मान

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पाली के दो रोवर का राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयन हुआ है। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से घोषित परिणामों में पाली के रोवर विशाल व जगदीश प्रसाद मीणा का चयन किया गया है।
सीओ स्काउट गोविंद मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्यालय की ओर से पिछले 4 सालों के राष्ट्रपति अवार्ड के परिणाम एक साथ घोषित किए गए। इसमें देश से 120 रोवर का चयन किया गया। इनमें राजस्थान के 13 रोवर है। पाली व जोधपुर संभाग से श्रीराम ग्रामीण ओपन रोवर क्रू जिला पाली के विशाल व जगदीश प्रसाद मीणा का चयन हुआ।
परीक्षा व प्रदर्शन बनता आधार
राष्ट्रपति अवार्ड के लिए जिला स्तर पर आवेदन करने के बाद जिला, मंडल व राज्य स्तर पर प्रारंभिक परीक्षा होती है। उनमें अच्छे प्रदर्शन और निर्धारित अर्हता पूरी करने पर संभाग का रिजनल लेवल पर पांच दिवसीय जांच शिविर आयोजित किया जाता है। इसमें सफल होने पर स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर की ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है।
हजारों युवाओं ने ऑनलाइन परीक्षा में भाग
राष्ट्रपति अवार्ड के लिए ऑनलाइन परीक्षा में पूरे देश से हजारों युवाओं ने भाग लिया। चयनित रोवर को राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में अवार्ड व सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इनका रहा सहयोग
अवार्ड के लिए पाली के युवाओं का चयन कराने के लिए कई लोगों ने योगदान दिया। इनमें सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर मंडल बाबूसिंह राजपुरोहित, सीओ गाइड डिंपल दवे, श्रीराम ग्रामीण ओपन रोवर क्रू के रोवर लीडर प्रभु प्रजापति के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।