18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास की नई करवट लेगा पाली शहर, यूआईटी पकड़ेगी रफ्तार

अभियान: पाली को बनाएं स्मार्ट सिटी-जिला कलक्टर नमित मेहता ने पत्रिका से साझा किया अपना विजन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 09, 2022

विकास की नई करवट लेगा पाली शहर, यूआईटी पकड़ेगी रफ्तार

विकास की नई करवट लेगा पाली शहर, यूआईटी पकड़ेगी रफ्तार

पाली। पाली शहर को स्मार्ट बनाने के लिए विकास से जुड़े विभागों को समन्वय से कार्य करना होगा। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को नए विजन के साथ आगे बढ़ना होगा। इस बारे में पत्रिका ने जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास के अध्यक्ष नमित मेहता से बातचीत की तो उन्होंने अपना विजन साझा किया। मेहता ने कहा, पाली शहर का स्वरूप बदलने के लिए ठोस कार्य योजना पर कार्य किया जाएगा। पत्रिका के अभियान का विजन अच्छा है। सुझावों पर अमल करेंगे। शहर के मुख्य चौराहों, मुख्य मार्गों व प्रमुख स्थलों को चिन्हित कर विभिन्न विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि शहर का स्वरूप निखर सके। इसके साथ ही आधारभूत सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा। जिला कलक्टर से हुई बातचीत के कुछ अंश यहां प्रस्तुत हैं।

सवाल: पाली सिटी में सुविधाओं के विस्तार के लिए क्या कार्य योजना है।
जवाब: सुनियोजित विकास के लिए गठित जिला स्तरीय सिटी डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक में महत्पूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होती है। इसके माध्यम से विकास से जुड़े विभागों के बीच समन्वय स्थापित करके कार्य योजना को आगे बढ़ाया जाता है।

सवाल: कई शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कार्य हो रहे हैं, पाली में नवाचार की कोई योजना है क्या।
जवाब: बांडी नदी पर रिवरफ्रंट विकसित करने तथा बांडी नदी के किनारे अस्थायी रूप से रह रहे परिवारों के पुनर्वास के लिए कमेटी बनाकर प्रभावी सर्वे करवाने की कार्य योजना पर कार्य चल रहा है। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, लोर्डिया तालाब की पाल पर वॉकिंग, साइकिल ट्रेक विकसित करने, रीडिंग कॉर्नर बनाने की योजना पर कार्य करेंगे।

सवाल: पाली शहर के चौराहों को विकसित करने की जरूरत है, इस बारे में क्या प्लान है।
जवाब: नए चौराहों का चिन्हीकरण करने व पुराने चौराहों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण करने, मुख्य मार्गों पर झाड़ियों की कटाई एवं सफाई कार्य व सघन पौधरोण, शहर के प्रवेश द्वार व पिलर के निर्माण करने, बांगड़ विद्यालय के मुख्य गेट के सामने वाले तिराहे पर सर्किल का निर्माण, पांच मौखा पुलिया को चौड़ा करने, शहर के विभिन्न पार्कों का सौन्दर्यीकरण, शहर में जगह-जगह कचरा पात्र लगवाने,रेलवे स्टेशन रोड सौंदर्यीकरण के शेष बचे कार्य, खेल संकुल में बॉस्केटबॉल कोर्ट बनवाने, कलक्ट्रेट में गांधीजी की प्रतिमा स्थापित करना, समस्त मुख्य मार्गों पर थर्मो प्लास्ट पेंट सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।

सवाल: सभी बड़े शहरों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पाली में क्या योजना है।
जवाब: सिटी डेवलपमेंट काउंसिल की बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को गति देने के कारण में भी चर्चा हुई है।

सवाल: पाली यूआईटी की विकास में बड़ी भूमिका हो सकती है, लेकिन अभी नजर नहीं आती है।
जवाब: इस साल यूआईटी ने बड़ी आवासीय योजना विकसित करने की योजना बनाई है। इसके लिए आवेदन लेने का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द भूखंडों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। इसमें सड़कों का कार्य भी यूआईटी से कराया गया है। यूआईटी को विकसित करने के प्रयास तेज हुए हैं।