
बाजार तैयार... यहां बच्चों को कार्टून डिजाइन तो बड़ों को लुभा रहे रेनबो छाते
Umbrellas Sold in The Market in Pali : पाली में बारिश के मौसम ने दस्तक दे दी है। झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर ऑफिस जाने वाले बड़ों तक सभी को छतरी और प्लास्टिक के रेनकोट की जरूरत पड़ने लगी है। ये ही कारण है कि बाजार रंग-बिरंगे छातों से सज गया है। बाजार के साथ ही फुटपाथ पर भी अस्थायी दुकानें सज गई हैं, जिसमें एक से बढ़कर एक सुंदर डिजाइनर छाते लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। ये सभी इतने आकर्षक हैं कि लोग इन्हें खरीदे बिना रह नहीं पा रहे।
खरीदार देख रहे क्वालिटी
दुकानों में 14 इंच से लेकर 28 इंच तक के छाते मिल रहे हैं। इन्हें छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन्हें इस्तेमाल और क्वालिटी के हिसाब से खरीदा जा रहा है।
लुभा रहा अनोखी छतरियां
मार्केट में बच्चों को लुभाने के लिए कार्टून की डिजाइन वाले छाते मिल रहे हैं। इनमें स्पाइडर मैन, यूनिकॉर्न, बार्बी, डोरेमोन छाते भी हैं। इसके साथ ही मिनी छाते भी मिल रहे हैं। बाजार में हर रंग जैसे गोल्डन, सिल्वर और रेनबो छतरियां लोगों को खासी लुभा रही है। अनोखे लुक वाले छातों पर एक से एक नई और स्टाइलिश डिजाइन भी बच्चों का ध्यान खींच रही है।
Published on:
01 Jul 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
