
पाली शहर में एक सरकारी स्कूल से बाहर आते विद्यार्थी।
राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियाें की वार्षिक परीक्षा के बाद कक्षा, किताबें, कॉपियां व कक्षा अध्यापक तक सब कुछ बदल गया। नई कक्षा में आने पर विद्यार्थियों को नई यूनिफार्म मिलने की खुशी थी, लेकिन वह नहीं मिली। प्रदेश के पहली से आठवीं तक के केवल 16 हजार 170 विद्यार्थियों को यूनिफार्म मिली है। वह भी अधिकांश जिलों में जिला मुख्यालय के ब्लॉक में।
कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को पिछले सत्र में यूनिफार्म का कपड़ा व 200 रुपए सिलाई के लिए देने शुरू किए गए थे। वे भी काफी देरी से आए थे। इस बार सत्र शुरू होने पर प्रदेश के 61 लाख 71 हजार 984 विद्यार्थियों को यूनिफार्म वितरित की जानी थी। जिसके लिए प्रदेश में एक दिन जिला कलक्टर की मौजूदगी में अक्टूबर के पहले सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसमे वितरित करने के लिए हर जिले में 490 यूनिफार्म पैकेट भेजे गए। इस तरह पूरे प्रदेश में 16 हजार 170 पैकेट पहुंचे। इसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार सहिता लग गई और यूनिफार्म जिलों में पहुंची ही नहीं। इस कारण प्रदेश के 61 लाख 55 हजार 814 विद्यार्थी आज भी यूनिफार्म का इंतजार कर रहे हैं। कई जिलों में यूनिफार्म पैकेट पहुंचने के बाद आचार सहिता लगने तक वितरित नहीं हुए। वे अब स्कूलों में ही पड़े हैं।
अभिभावकों पर बढ़ा बोझ
राजकीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने सोचा था कि किताबों की तरह उनको यूनिफार्म की राशि खर्च नहीं करनी होगी। सिलाई के लिए 200 रुपए से ऊपर की राशि देनी होगी, लेकिन यूनिफार्म नहीं मिलने के कारण उनको विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म का कपड़ा खरीदना पड़ा। अब चुनाव के बाद यूनिफार्म मिलने पर जनवरी माह आ जाएगा ओर सत्र समाप्त होने में चंद माह ही शेष रहेंगे।
इन्होंने कहा
पाली में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने से पहले 490 यूनिफार्म मिली थी। वह पाली ब्लॉक के विद्यार्थियों में वितरित की गई। हमने पाली ब्लॉक के अधिकारियों से तत्काल यूनिफार्म का वितरण करवा दिया था। -प्रकाशचंद सिंघाडि़या, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक, समसा, पाली
प्रदेश में इतने है कक्षा पहले से आठवीं तक विद्यार्थी
कक्षा: विद्यार्थी
एक: 572698
दो: 772938
तीन: 837909
चार: 764542
पांच: 845213
छह: 801960
सात: 795634
आठ: 781160
Published on:
26 Oct 2023 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
