27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह बोले: 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, राजस्थान में सरकार बनी तो बारी-बारी से सभी को दर्शन करवाएंगे

पाली जिले के जैतारण, जालोर जिले के सालला व रानीवाड़ा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की चुनावी सभा

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Nov 22, 2023

अमित शाह बोले: 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, राजस्थान में सरकार बनी तो बारी-बारी से सभी को दर्शन करवाएंगे

पाली जिले के जैतारण में केंद्रीय मंत्री अमित शाह।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को पाली के जैतारण, जालोर जिले के सायला व रानीवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया। सायला में संबोधन में राजस्थान सरकार की नीतियों, कार्यशैली और बढ़ते क्राइम ग्राफ पर निशाना साधा।

अमित शाह ने करीब आधे घंटे के भाषण में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं कहा कि गहलोत सरकार ने 5 साल में 40 लाख से ज्यादा युवाओं को पेपर लीक कर ठगने का कार्य किया है और 15 परीक्षाओं के पेपर लीक करने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि इस बार 3 दीपावली मनानी है। एक दीपावली मना चुके, दूसरी 3 दिसम्बर को भाजपा सरकार बनाकर और तीसरी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कर मनानी है। राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही सबको बारी-बारी अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाने का कार्य करेंगे। उन्होंने जवाई नदी को जिंदा करने की बात कही।

राजस्थान में भाजपा आएगी तो भाग जाएगे दंगाई: अमित शाह
पाली के जैतारण विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा में गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मन्दिर वही बनाओगे, लेकिन राममंदिंर का शिलान्यास 2019 में किया था, अब 22 जनवरी को पूजन करने की घोषणा की है।

शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तुष्टीकरण व कांग्रेस के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पेपर लीक का आरोप लगाया। उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड, चितौड़ के रतनलाल व जोधपुर में हत्याओं को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार आएगी, तो दंगाई यहां से भाग जाएंगे।