21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाली में अनूठा आयोजन: दूध से पिता के चरण धोए, लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प, भावनाओं में डूबा पिता-पुत्र का रिश्ता

भारतीय जैन संगठना की ओर से किया गया पर्यावरण व पितृ दिवस आयोजन

2 min read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jun 13, 2025

पाली में अनूठा आयोजन: दूध से पिता के चरण धोए, लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प, भावनाओं में डूबा पिता-पुत्र का रिश्ता

पाली के नवलखा मंदिर में शुक्रवार को पितृ दिवस मनाया गया। इस दौरान पुत्रों ने अपने पिता के चरण धोकर उनका पूजन कर आशीर्वाद लिया।

पाली शहर में शुक्रवार को एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुत्र ने पिता को वंदन कर उनके चरण धोए। पिता व पुत्र ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प किया। यह आयोजन हुआ भारतीय जैन संगठना की ओर से नवलखा मंदिर में।

भगवान को नमन करने के बाद मंगलाचरण के साथ शुरू कार्यक्रम में अध्यक्ष अमरचंद बोहरा ने कहा कि पौधरोपण कर हम प्रदूषण पर नियंत्रण कर सकते हैं। प्लास्टिक से सबसे अधिक प्रदूषण होता है। उसका उपयोग करने के बजाय कपड़े के थैलों व अन्य सामग्री का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिता का हर व्यक्ति जीवन पर उपकार होता है। उसे कभी नहीं भूलना चाहिए।

प्रतियोगिता में झलका उत्साह

कार्यक्रम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पर्यावरण जागरूकता के तहत घर एवं अपने आसपास अनुपयोगी चीजों को उपयोगी बनाते हुए उनका दैनिक जीवन में उपयोग करने के बारे में बताया गया। इसमें प्रथम कियांश चौपड़ा, द्वितीय मित्वी तातेड़, तृतीय मानविक लोढ़ा रहे।

नाटक से दिया संदेश

कार्यक्रम में प्रीति चौरडिया व उनकी पूरी टीम ने पर्यावरण को नष्ट होने से बचाने, पेड़ों को कभी नहीं काटने की नाट्य मंचन कर सीख दी। इसके बाद पिता की महिमा व उनके उपकारों को कभी नहीं भूलना चाहिए... पर कार्यक्रम में मेरे पिता की परछाई... का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगियों को पिता के किए गए उपकार एवं उनका अपने जीवन में विशेष महत्व बताया। इसमें प्रथम भव्य नाहर, द्वितीय अरिष्टसुंदेचा व तृतीय प्रीति चौरड़िया रहे।

पिता का किया पूजन

कार्यक्रम में प्रतिभागियाें ने पिता के दूध व जल से चरण धोए। अतिथियों को भी पिता मानकर पूजन किया। बीजेएस अध्यक्ष उषा अखावत, शांता बलाई ने गीत गाकर पिता का गुणगान किया। कार्यक्रम का लाभ भंवरलाल, रोशनलाल, अशोक कुमार, राजकुमार मेड़तिया परिवार ने लिया। निर्णायक अशोक जैन व राजू सुराणा रहे। संभाग अध्यक्ष रमेश बरडिया ने विचार रखे।

कार्यक्रम में किया सम्मान

लाखोटिया सिरे घाट पर रंगरोगन करवाने पर नरेश मेहता का सम्मान किया गया। संचालन राजेंद्र नाहर, अनुजा अखावत व भानु सुंदेचा ने किया। सचिव बसंत सोनी मंडिया ने अतिथियों व सहयोगकर्ताओं का स्वागत किया।