
पाली। शिक्षित समाज में आज के समय में कई तरह के सुधार देखने को मिलते हैं। लोग विभिन्न आयोजनों में फिजूलखर्ची भी रोक रहे हैं। लोग दहेज मुक्त शादी को भी बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे ही पाली शहर में मुस्लिम युवा फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना में सामूहिक निकाह को लेकर बैठक आयोजित की गई। 22 अक्टूबर को सामूहिक निकाह होगा, जिसमें महज एक रुपए में निकाह करवाया जाएगा। इसके लिए वर व वधु पक्ष को पंजीयन करवाना होगा। मुस्लिम युवा फाउंडेशन अध्यक्ष इमरान पठान ने बताया कि आम मुस्लिम समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आयोजित बैठक में तैयारियों पर चर्चा कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।
युगल को पंजीयन करवाना होगा
प्रवक्ता यासीन लोहार ने बताया कि सामूहिक निकाह को लेकर दूल्हा और दुल्हन के परिवार को मुस्लिम युवा फाउंडेशन में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इस दौरान उपाध्यक्ष इस्माइल गोरी, मेहराज अली चूड़ीगर, फारुख, सत्तार भाटी, अयूब सुलेमानी, मोइनुद्दीन खिलेरी, गुलाम, लियाकत गोरी, खालिद गोरी, आसिफ खोखर, इमरान तंवर, सद्दाम सिलावट, समीर गोरी, परवेज़ अंसारी, इरफ़ान अंसारी आदि मौजूद थे।
Published on:
21 May 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
